ETV Bharat / city

सीकरः जेईई और एनईईटी परीक्षा को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन...नदारद रहे पार्टी विधायक

प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा जेईई और एनईईटी परीक्षा के आयोजन पर रोक लगाने के लिए जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सीकर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीएसएनएल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.

author img

By

Published : Aug 28, 2020, 4:26 PM IST

sikar news, etv bharat hindi news
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

सीकर. जेईई और नेट की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग को लेकर देशव्यापी आह्वान के तहत सीकर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीएसएनएल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. इस जिला स्तरीय प्रदर्शन में पार्टी के सभी विधायक नदारद रहे. जबकि सीकर जिले में सभी विधायक या तो कांग्रेस के हैं या कांग्रेस समर्थित हैं, एक भी भाजपा विधायक नहीं हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष से पीएस जाट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता बीएसएनएल कार्यालय के सामने एकत्रित हुए और यहां पर प्रदर्शन किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार नीड और जेईई की परीक्षा करवा रही है, लेकिन इससे बच्चों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं के लिए बच्चों को काफी दूर से जाना पड़ता है. इसलिए यह बहुत खतरनाक हो सकता है.

पढ़ेंः जोधपुर: NEET और JEEE परीक्षा के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

राजस्थान में आयोजित हो रही विभिन्न परीक्षाओं को लेकर जब कांग्रेस जिलाध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर की परीक्षाओं में बच्चों को ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ता है. घर से पास पाल्सी सेंटर होते हैं. इसलिए, संक्रमण का खतरा ज्यादा नहीं रहता है. बिजली पर फ्यूल सरचार्ज बढ़ाए जाने के सवाल पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार कोयले और पेट्रोल डीजल के दाम नहीं घटा रही है, इसीलिए फ्यूल सरचार्ज बढ़ाना पड़ा है.

सीकर. जेईई और नेट की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग को लेकर देशव्यापी आह्वान के तहत सीकर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीएसएनएल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. इस जिला स्तरीय प्रदर्शन में पार्टी के सभी विधायक नदारद रहे. जबकि सीकर जिले में सभी विधायक या तो कांग्रेस के हैं या कांग्रेस समर्थित हैं, एक भी भाजपा विधायक नहीं हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष से पीएस जाट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता बीएसएनएल कार्यालय के सामने एकत्रित हुए और यहां पर प्रदर्शन किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार नीड और जेईई की परीक्षा करवा रही है, लेकिन इससे बच्चों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं के लिए बच्चों को काफी दूर से जाना पड़ता है. इसलिए यह बहुत खतरनाक हो सकता है.

पढ़ेंः जोधपुर: NEET और JEEE परीक्षा के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

राजस्थान में आयोजित हो रही विभिन्न परीक्षाओं को लेकर जब कांग्रेस जिलाध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर की परीक्षाओं में बच्चों को ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ता है. घर से पास पाल्सी सेंटर होते हैं. इसलिए, संक्रमण का खतरा ज्यादा नहीं रहता है. बिजली पर फ्यूल सरचार्ज बढ़ाए जाने के सवाल पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार कोयले और पेट्रोल डीजल के दाम नहीं घटा रही है, इसीलिए फ्यूल सरचार्ज बढ़ाना पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.