ETV Bharat / city

रींगस में व्यापारियों ने बंद रखे प्रतिष्ठान, पुलिया और अंडरपास बनाने की मांग - khandela news

सीकर जिले के रींगस रेलवे स्टेशन पर आरक्षण कार्यालय से चंद्र वाला बस स्टैंड तक एफओबी पुलिया के निर्माण को लेकर कस्बेवासियों ने प्रतिष्ठान बंद कर रेलवे जंक्शन पर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही स्टेशन अधीक्षक सुखदेव सिंह धायल को रेल मंडल प्रबंधक और रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों ने 26 दिसंबर से सांकेतिक धरना शुरू करने की चेतावनी भी दी है.

रींगस रेलवे स्टेशन,  Ringas Railway Station,  सीकर की खबर,  sikar news
प्रतिष्ठान बंद कर व्यापारियों ने जताया विरोध
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 5:49 PM IST

खण्डेला (सीकर). जिले का रींगस रेलवे स्टेशन इन दिनों रेल प्रशासन की दादागिरी के चलते दो भागों में बंटा हुआ है. कस्बे में कुल 35 वार्ड हैं, जिनमें से 20 पूर्व दिशा में हैं और 15 पश्चिम दिशा में हैं. बीच में रेलवे स्टेशन की सीमा आ जाती है, जिससे दोनों तरफ आने-जाने के लिए रेलवे स्टेशन की बाउंड्री को पार करना पड़ता है.

प्रतिष्ठान बंद कर व्यापारियों ने जताया विरोध

रेलवे जंक्शन की पूर्व दिशा में नगर पालिका, बैंक, चिकित्सालय, जलदाय विभाग, पुलिस थाना, विद्युत विभाग, सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय, महाविद्यालय, श्याम मंदिर, भैरव मंदिर हैं. ऐसे में कस्बेवासी आरक्षण कार्यालय से चंद्र वाला बस स्टैंड तक एफओबी पुलिया का निर्माण, फाटक संख्या 107 और 108 पर अंडरपास के निर्माण की लगातार मांग कर रहे हैं. लेकिन रेल प्रशासन ने बीते 2 सालों में कोई ध्यान नहीं दिया. जिससे परेशान होकर बुधवार को कस्बेवासियों ने प्रतिष्ठान बंद कर रेलवे जंक्शन पर विरोध प्रदर्शन किया.

पढ़ेंः सीकरः फायरिंग कर रंगदारी वसूलने और जानलेवा हमला करने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्टेशन अधीक्षक सुखदेव सिंह धायल को रेल मंडल प्रबंधक और रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. वहीं मांग भी की, कि जल्द से जल्द एफओबी पुलिया और अंडरपास का निर्माण करवाया जाए, वर्ना आने वाली 26 दिसंबर से सांकेतिक धरना शुरू किया जाएगा. ये धरना एक बड़े आंदोलन का रुप भी ले सकता है. बता दें, कि कॉरिडोर फ्रेट ने पुलिया का निर्माण शुरू किया था, लेकिन उसे भी अधूरा छोड़ दिया गया है.

पढ़ेंः सीकरः भेरुजी मंदिर का रास्ता तीन महीने से अवरुद्ध, आमजन परेशान

कस्बेवासियों ने बताया, कि जंक्शन के निर्माण के समय रेल मंडल प्रबंधक की तरफ से निरीक्षण के दौरान कस्बेवासियों को एफओबी पुलिया और अंडरपास के निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन अब जंक्शन का निर्माण पूर्ण हो जाने के बाद रेल प्रशासन ने से उस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. इस पर कस्बे वासियों ने दोबारा ज्ञापन सौंपकर रेलवे से संबंधित सुविधाओं की मांग की है. इस दौरान पार्षद अशोक कुमावत, अमित शर्मा, कैलाश कुमावत, पंकज गर्ग, राजेश कोरखन्या, विष्णु चुलेट, गणेश राम यादव, रामजीलाल जांगिड़, विजय, फखरुद्दीन अगवान सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे.

खण्डेला (सीकर). जिले का रींगस रेलवे स्टेशन इन दिनों रेल प्रशासन की दादागिरी के चलते दो भागों में बंटा हुआ है. कस्बे में कुल 35 वार्ड हैं, जिनमें से 20 पूर्व दिशा में हैं और 15 पश्चिम दिशा में हैं. बीच में रेलवे स्टेशन की सीमा आ जाती है, जिससे दोनों तरफ आने-जाने के लिए रेलवे स्टेशन की बाउंड्री को पार करना पड़ता है.

प्रतिष्ठान बंद कर व्यापारियों ने जताया विरोध

रेलवे जंक्शन की पूर्व दिशा में नगर पालिका, बैंक, चिकित्सालय, जलदाय विभाग, पुलिस थाना, विद्युत विभाग, सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय, महाविद्यालय, श्याम मंदिर, भैरव मंदिर हैं. ऐसे में कस्बेवासी आरक्षण कार्यालय से चंद्र वाला बस स्टैंड तक एफओबी पुलिया का निर्माण, फाटक संख्या 107 और 108 पर अंडरपास के निर्माण की लगातार मांग कर रहे हैं. लेकिन रेल प्रशासन ने बीते 2 सालों में कोई ध्यान नहीं दिया. जिससे परेशान होकर बुधवार को कस्बेवासियों ने प्रतिष्ठान बंद कर रेलवे जंक्शन पर विरोध प्रदर्शन किया.

पढ़ेंः सीकरः फायरिंग कर रंगदारी वसूलने और जानलेवा हमला करने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्टेशन अधीक्षक सुखदेव सिंह धायल को रेल मंडल प्रबंधक और रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. वहीं मांग भी की, कि जल्द से जल्द एफओबी पुलिया और अंडरपास का निर्माण करवाया जाए, वर्ना आने वाली 26 दिसंबर से सांकेतिक धरना शुरू किया जाएगा. ये धरना एक बड़े आंदोलन का रुप भी ले सकता है. बता दें, कि कॉरिडोर फ्रेट ने पुलिया का निर्माण शुरू किया था, लेकिन उसे भी अधूरा छोड़ दिया गया है.

पढ़ेंः सीकरः भेरुजी मंदिर का रास्ता तीन महीने से अवरुद्ध, आमजन परेशान

कस्बेवासियों ने बताया, कि जंक्शन के निर्माण के समय रेल मंडल प्रबंधक की तरफ से निरीक्षण के दौरान कस्बेवासियों को एफओबी पुलिया और अंडरपास के निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन अब जंक्शन का निर्माण पूर्ण हो जाने के बाद रेल प्रशासन ने से उस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. इस पर कस्बे वासियों ने दोबारा ज्ञापन सौंपकर रेलवे से संबंधित सुविधाओं की मांग की है. इस दौरान पार्षद अशोक कुमावत, अमित शर्मा, कैलाश कुमावत, पंकज गर्ग, राजेश कोरखन्या, विष्णु चुलेट, गणेश राम यादव, रामजीलाल जांगिड़, विजय, फखरुद्दीन अगवान सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे.

Intro:खण्डेला (सीकर)
रींगस रेलवे जंक्शन पर एफ ओ बी पुलिया निर्माण एवं अंडरपास नहीं बनाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश आज कस्बा वासियों ने बाजार बंद करके रेलवे अधिकारियों को दिया ज्ञापन


एफ ओ बी पुलिया व अंडर पास बनाने की रखी मांग

पिछले कई सालों से लगातार मांग की जा रही है लेकिन रेलवे अधिकारियों ने मूंद रखी है आंखें कस्बे की समस्याओं एवं यात्रियों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है रेलवे प्रशासन को

माँगे नहीं मानने पर 26 दिसम्बर से सांकेतिक धरने की दी चेतावनीBody:रींगस (सीकर) सीकर जिले का रींगस रेलवे स्टेशन इन दिनों रेल प्रशासन की दादागिरी के चलते दो भागों में बटा हुआ है। कस्बे में कुल 35 वार्ड हैं जिनमें से 20 पूर्व दिशा में है और 15 पश्चिम दिशा में है। बीच में रेलवे स्टेशन की सीमा आ जाती है जिससे दोनों तरफ आने-जाने के लिए रेलवे स्टेशन की बाउंड्री को पार करना पड़ता है ।वही रेलवे जंक्शन की पूर्व दिशा में नगर पालिका, बैंक, चिकित्सालय, जलदाय विभाग, पुलिस थाना, विद्युत विभाग, सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय, महाविद्यालय, श्याम मंदिर, भैरव मंदिर आदि अवस्थित है। ऐसे में कस्बेवासी आरक्षण कार्यालय से चंद्र वाला बस स्टैंड तक एफओबी पुलिया का निर्माण, फाटक संख्या 107 व 108 पर अंडरपास के निर्माण की लगातार मांग कर रहे हैं।लेकिन रेल प्रशासन ने बीते 2 सालों में कोई ध्यान नहीं दिया जिससे परेशान होकर आज कस्बेवासियों ने प्रतिष्ठान बंद कर रेलवे जंक्शन पर विरोध प्रदर्शन करते हुए स्टेशन अधीक्षक सुखदेव सिंह धायल को रेल मंडल प्रबंधक व रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा साथ ही मांग की कि जल्द से जल्द एफओबी पुलिया व अंडरपास का निर्माण करवाया जाए अन्यथा आने वाली 26 दिसंबर से सांकेतिक धरना शुरू किया जाएगा जो एक बड़ा आंदोलन का रुप भी ले सकता है। आपको बता दे कि कोरिडोर फ्रेट ने पुलिया का निर्माण शुरू किया था लेकिन उसे भी अधूरा छोड़ दिया गया है। कस्बे वासियों ने बताया कि जंक्शन के निर्माण के समय रेल मंडल प्रबंधक द्वारा निरीक्षण के दौरान कस्बे वासियों को एफओबी पुलिया व अंडरपास के निर्माण का आश्वासन दिया था लेकिन अब जंक्शन का निर्माण पूर्ण हो जाने के बाद रेल प्रशासन द्वारा उस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। इस पर कस्बे वासियों ने पुनः ज्ञापन सौंपकर रेलवे से संबंधित सुविधाओं की मांग की। इस दौरान पार्षद अशोक कुमावत, अमित शर्मा, कैलाश कुमावत, पंकज गर्ग, राजेश कोरखन्या, विष्णु चुलेट, गणेश राम यादव, रामजीलाल जांगिड़, विजय, फखरुद्दीन अगवान सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे।

बाईट- सुरेन्द्र शर्मा कस्बावासी
बाईट- सुखदेव सिंह धायल स्टेशन अधीक्षकConclusion:खण्डेला (सीकर)

रींगस रेलवे जंक्शन पर एफ ओ बी पुलिया निर्माण एवं अंडरपास नहीं बनाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश आज कस्बा वासियों ने बाजार बंद करके रेलवे अधिकारियों को दिया ज्ञापन


एफ ओ बी पुलिया व अंडर पास बनाने की रखी मांग

पिछले कई सालों से लगातार मांग की जा रही है लेकिन रेलवे अधिकारियों ने मूंद रखी है आंखें कस्बे की समस्याओं एवं यात्रियों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है रेलवे प्रशासन को

माँगे नहीं मानने पर 26 दिसम्बर से सांकेतिक धरने की दी चेतावनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.