सीकर. शहर में रहकर बच्चों को पढ़ाई करवाने वाली शहीद वीरांगनाओं के लिए राहत भरी खबर है. इनके रहने के लिए स्पीकर मेल सैनिक कल्याण विभाग की ओर से आवासीय फ्लैट तैयार करवाए गए हैं. यहां रहकर यह अपने बच्चों को पढ़ाई करवा सकेंगे.
सीकर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हीर सिंह ने बताया कि शहीद वीरांगनाओं को शहर के शिवसिंहपुरा में आवासीय फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि यहां पर 20 आवासीय फ्लैट तैयार करवाए गए हैं. इनमें शहीद वीरांगनाओं के साथ-साथ 50 प्रतिशत से अधिक युद्ध में दिव्यांग हुए सैनिकों की पत्नियां भी फ्लैट लेने के लिए अधिकृत होंगी. उन्होंने बताया कि शहीदों के बच्चे अपनी दादी और नानी के साथ भी यहां पर रह सकेंग, अगर उनकी मां की मौत हो चुकी है तो.
यह भी पढ़ें- प्रदेश में कर्मचारियों और अधिकारियों को जल्द मिल सकेगा प्रोबेशन अवधि का अवकाश
इसके लिए यह जरूरी होगा कि 15 साल से बच्चों की उम्र कम होनी चाहिए. इन फ्लैट का लाभ उन्हीं को मिलेगा, जिनका सीकर शहर में कोई मकान नहीं होगा. उन्होंने बताया कि इन आवासों का आवंटन वरीयता के आधार पर किया जाएगा. सैनिक कल्याण विभाग ने यहां पर सभी सुविधाओं को विकसित किया है. यहां रहने के लिए घर से कोई भी सामान लाने की जरूरत नहीं होगी. इसके साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी यहां सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.