सीकर. प्रदेश में चल रही है सियासी उठापटक के बीच सीकर के लक्ष्मणगढ़ से विधायक और प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष बनाया गया है. अध्यक्ष बनने की खबर मिलते ही गोविंद सिंह डोटासरा के घर खुशी छा गई. परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया.
गोविंद सिंह डोटासरा के राजनीतिक करियर और जीवन पर नजर डालें तो उनका जन्म सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ तहसील के गांव कृपाराम जी की ढाणी में 1 अक्टूबर 1964 को हुआ था. उनके पिता मोहनलाल डोटासरा सरकारी अध्यापक थे, प्रारंभिक शिक्षा के बाद गोविंद सिंह डोटासरा की उच्च शिक्षा सीकर में हुई. उन्होंने एलएलबी करने के बाद सीकर कोर्ट में लंबे समय तक वकालत की. वहीं, साल 2005 में पहली बार राजनीति में कदम रखा.
यह भी पढ़ेंः पांच सितारा होटल में कैद सरकार और बगावत पर कांग्रेस के तीनों संगठन
साल 2005 में डोटासरा को लक्ष्मणगढ़ में पंचायत समिति सदस्य के लिए कांग्रेस का टिकट मिला और पहली बार पंचायत समिति सदस्य का चुनाव जीतते ही वे प्रधान चुने गए. वहीं साल 2008 में लक्ष्मणगढ़ सीट अनुसूचित जाति से सामान्य वर्ग की हुई और किसी चुनाव में डोटासरा को पहली बार विधानसभा के लिए कांग्रेस का टिकट मिला.
आपको बता दें कि पहले चुनाव में ही डोटासरा लक्ष्मणगढ़ से विधायक चुने गए. इसके बाद साल 2013 में दोबारा विधायक बने. साल 2018 के चुनाव में हुए लक्ष्मणगढ़ से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए और प्रदेश की मौजूदा सरकार में शिक्षा मंत्री बने. डोटासरा की पत्नी सुनीता सरकारी अध्यापिका हैं और उनके दो बेटे हैं. पिछले 1 साल में ही उनके दोनों बेटों की शादी हुई है.