सीकर. जिले में पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही सीकर जिले में शेष रही 147 ग्राम पंचायतों के चुनाव की प्रक्रिया भी प्रशासन ने शुरू कर दी है. 4 चरणों में चुनाव होने हैं और चारों चरणों में सीकर जिले की एक-एक पंचायत समिति के अधीन ग्राम पंचायतों के चुनाव होंगे.
सीकर जिले में 9 पंचायत समितियां है, जिनमें से 5 पंचायत समितियों में ग्राम पंचायतों के पंच और सरपंच जनवरी में चुन लिए गए थे, लेकिन पंचायतों के पुनर्गठन की वजह से चार पंचायत समितियों की 147 ग्राम पंचायतों में चुनाव नहीं हो पाए थे. अब निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार फतेहपुर पंचायत समिति की 34 धोद पंचायत समिति की 57 पिपराली पंचायत समिति की 26 और दातारामगढ़ पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं.
यह भी पढ़ें- फिलहाल, ट्यूशन फीस का 70 फीसदी हिस्सा वसूलें स्कूल संचालकः हाईकोर्ट
इस बार कोरोना वायरस की वजह से हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1100से घटाकर 900 कर दी गई है. साथ ही मतदान केंद्र बढ़ गए हैं और इन 147 ग्राम पंचायतों में 908 बूथों पर मतदान होगा. इन ग्राम पंचायतों में 635506 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सरपंच के चुनाव के अगले दिन उपसरपंच का चुनाव होगा.