सीकर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सोमवार को सीकर पहुंचे. इस दौरान डोटासरा का जिले में कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया. स्वागत कार्यक्रम के बाद में उनका काफिला उनके घर तक पहुंचा. जहां सबसे पहले उन्होंने घर पहुंचते ही बहन से राखी बंधवाई और मां का आशीर्वाद लिया. इस दौरान ने मीडिया से बातचीत में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आलाकमान ने जो जिम्मेदारी दी है उसे बखूबी निभाएंगे और हर कार्यकर्ता को सम्मान देंगे.
उन्होंने कहा कि सीकर जिले में मतदाताओं ने कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दी थी और कांग्रेस पार्टी ने सीकर जिले का पूरा मान रखा है. वहीं जिले को सरकार कई बड़ी सौगात देगी. उधर, भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि झगड़ा भाजपा में है कांग्रेस में कोई झगड़ा नहीं है. जब सतीश पूनिया विधानसभा में बोल रहे थे तो उनके खुद के विधायक खड़े होकर चले गए. इससे पता चलता है कि झगड़ा कितना है.
पढ़ेंः मुख्यमंत्री बदलना था, बदल दिया प्रदेश प्रभारी : पूनिया
सीकर के दिग्गज नेताओं के कार्यक्रम में नहीं आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज केवल उनका घर आने का कार्यक्रम था. जब भी सीकर में कोई कार्यक्रम होगा तो सभी नेता एक मंच पर रहेंगे. इस दौरान डोटासरा ने अपने घर पर कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. उनके साथ विधायक महादेव सिंह खंडेला, विधायक हाकम अली और कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह जाट सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.