सीकर. शहर के ईदगाह इलाके में एक महिला के कोरोनावायरस से पॉजिटिव आने के बाद शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है. 2 दिन से लगे हुए कर्फ्यू के बीच सुखद परिणाम यह है कि यहां पर कोई भी दूसरा पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. इसके साथ-साथ जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके के हमीरपुरा गांव में भी कर्फ्यू लगा हुआ है.
शहर के ईदगाह इलाके में 2 दिन पहले रामगंज से आई एक महिला पॉजिटिव पाई गई थी. उसके बाद से इलाके में कर्फ्यू लगाया हुआ है और लगातार पुलिस और प्रशासन की टीमें मोर्चा संभाले हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पिछले 2 दिन में 2 हजार 75 घरों का सर्वे किया जा चुका है. इस दौरान 13 हजार 385 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.
सीकर शहर में 18 टीमों को सर्वे में लगाया गया है और इस दौरान 6 लोग संदिग्ध पाए गए हैं. इन सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके अलावा लक्ष्मणगढ़ इलाके के एक बुजुर्ग की मौत के बाद कोरोनावायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसलिए उनके गांव में भी कर्फ्यू लगा हुआ है, लेकिन वहां भी कोई दूसरा पॉजिटिव अभी तक सामने नहीं आया है.