सीकर. उद्योग नगर थाने के थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे पर उनके थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. लालचंद मीणा नाम के व्यक्ति ने कोर्ट से इस्तगासा के जरिए यह मुकदमा दर्ज करवाया है.
जानकारी के मुताबिक, लालचंद मीणा सीकर में शिव कॉलोनी में रहता है. उसने थानाधिकारी सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि उसका जमीन को लेकर एक विवाद चल रहा है. कुछ लोग जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. सीकर में राधाकिशनपुरा के पास खेत की जमीन को लेकर यह विवाद है, जहां वह अपने नौकर के साथ रहता है.
पढ़ें: पाली: क्रूड ऑयल चोर गिरोह को पुलिस ने लिया रिमांड पर, बगड़ी थाना पुलिस की भूमिका शक के दायरे में
इस जमीन पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं और पहले से विवाद चल रहा था. 29 नवंबर 2020 को थाने की गाड़ी में थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे, हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार और दो अन्य पुलिसकर्मी आए और उसे धमकी दी. आरोप है कि इन लोगों ने उसे जमीन खाली करने के लिए धमकाया और उस पर पिस्टल तान दी. परिवादी ने आरोप लगाया है कि थाना अधिकारी ने उसे जाति सूचक गालियां भी दी और कहा कि मैं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट हूं और जान से मार दूंगा. परिवादी का कहना है कि उसने कई बार पुलिस के अधिकारियों के चक्कर लगाए, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई तो आखिर में कोर्ट की शरण लेनी पड़ी. अब कोर्ट के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है.