सीकर. जिले में रविवार को भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद हरिराम रणवां पहली बार सीकर पहुंचे. इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवां ने कहा कि किसानों के हित के लिए मोदी सरकार की सोच बहुत बड़ी है और इसे जन-जन तक पहुंचाने का काम किसान मोर्चा करेगी. वहीं, जयपुर से सीकर तक कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका स्वागत किया.
सीकर में पत्रकारों से बातचीत में किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के हित में जितना काम होना चाहिए था, उतना किसी भी सरकार ने नहीं किया, इसीलिए आज किसानों की दशा नहीं सुधर पाई है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का विजन है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी की जाए और इसको लेकर किसान मोर्चा जल्द ही प्रदेश भर में अभियान शुरू करेगा. हरिराम रणवां ने प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया. जिले की सीमा में प्रवेश के बाद हर जगह कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
पढ़ें- सीकर पुलिस में फिर होगा बदलाव, 9 सब इंस्पेक्टर जाएंगे जिले से बाहर
कोरोना गाइडलाइन की उड़ती रही धज्जियां
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम में कोरोना वायरस की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती रही, उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ जमा हो गई थी. ज्यादातर लोग बिना मास्क लगाए ही भीड़ में घूमते रहे.