ETV Bharat / city

सीकर: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर होगा अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन - mahatma gandhi

सीकर जिले में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम 9 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान पौधारोपण, महिला कोरोना वॉरियर्स, सफाईकर्मियों का सम्मान किया जाएगा. ये सभी कार्यक्रम जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर आयोजित होंगे.

august revolution week,  mahatma gandhi
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर होगा अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 6:13 PM IST

सीकर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 7 दिन तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस कार्यक्रम को लेकर सीकर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन हुआ. अगस्त क्रांति सप्ताह 9 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगा.

इस दौरान पौधारोपण, महिला कोरोना वॉरियर्स, सफाईकर्मियों का सम्मान किया जाएगा

बाल आयोग के सदस्य और कार्यक्रम के संयोजक शिव भगवान नागा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बताया गया कि 7 दिन तक जिले में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें पहले दिन 9 अगस्त को महात्मा गांधी ईको पार्क में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित होगा. साथ ही ब्लॉक स्तर पर भी पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पौधारोपण कार्यक्रम नगर परिषद और वन विभाग की देखरेख में होंगे. 9 अगस्त शाम को एसके कॉलेज में विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी.

पढ़ें: Special : कजली तीज पर कोरोना का 'ग्रहण'...पहली बार नहीं होगा ऐतिहासिक मेले का आयोजन

इसके बाद आगे के कार्यक्रमों की कड़ी में जिला स्टेडियम की सफाई, कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन, किसान जागरूकता कार्यक्रम, देशभक्ति गीतों की संध्या, जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. 11 अगस्त को सफाईकर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा. प्रशासन की तरफ से महिला कोरोना वॉरियर्स का भी जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर सम्मान किया जाएगा. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रमों को लेकर सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाए. अलग-अलग कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है. इन कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा जाएगा.

सीकर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 7 दिन तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस कार्यक्रम को लेकर सीकर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन हुआ. अगस्त क्रांति सप्ताह 9 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगा.

इस दौरान पौधारोपण, महिला कोरोना वॉरियर्स, सफाईकर्मियों का सम्मान किया जाएगा

बाल आयोग के सदस्य और कार्यक्रम के संयोजक शिव भगवान नागा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बताया गया कि 7 दिन तक जिले में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें पहले दिन 9 अगस्त को महात्मा गांधी ईको पार्क में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित होगा. साथ ही ब्लॉक स्तर पर भी पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पौधारोपण कार्यक्रम नगर परिषद और वन विभाग की देखरेख में होंगे. 9 अगस्त शाम को एसके कॉलेज में विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी.

पढ़ें: Special : कजली तीज पर कोरोना का 'ग्रहण'...पहली बार नहीं होगा ऐतिहासिक मेले का आयोजन

इसके बाद आगे के कार्यक्रमों की कड़ी में जिला स्टेडियम की सफाई, कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन, किसान जागरूकता कार्यक्रम, देशभक्ति गीतों की संध्या, जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. 11 अगस्त को सफाईकर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा. प्रशासन की तरफ से महिला कोरोना वॉरियर्स का भी जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर सम्मान किया जाएगा. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रमों को लेकर सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाए. अलग-अलग कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है. इन कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.