सीकर. जिला न्यायालय के वकील पर गुरुवार को कोर्ट से बाहर निकलते समय कुछ लोगों ने हमला कर दिया. वकील को एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वकील को आरोपियों ने कोर्ट में चल रहे एक मुकदमे की पैरवी ना करने की धमकी दी थी. जिन लोगों ने वकील को धमकी दी थी, वकील ने उन्हीं लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है.
बता दें, कि सीकर कोर्ट के वकील भगत सिंह पर कोर्ट से बाहर निकलते ही चार पांच लोगों ने हमला कर दिया. ये लोग हाथ में सरिए और लाठी लेकर आए थे. वकील के सिर में चोट लगी और उन्हें एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये पढ़ें: सीकर: फतेहपुर में कब्बड्डी और खो खो प्रतियोगिता का समापन, राहुल कासनिया बने बेस्ट प्लेयर
वकील ने बताया कि अशोक पंडित नाम के व्यक्ति के खिलाफ वे मुकदमे लड़ रहे हैं. अशोक ने कोर्ट में आकर मुकदमा वापस लेने की धमकी दी थी. ऐसा नहीं करने पर गुरुवार को कोर्ट से निकलते ही अशोक और उसके साथियों ने वकिल पर हमला कर दिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.