ETV Bharat / city

सीकर में 4 दिन पहले महाराष्ट्र से आया शख्स कोरोना पॉजिटिव - सीकर में कोरोना वायरस की न्यूज

सीकर में एक और कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है. पॉजिटिव आया व्यक्ति 4 दिन पहले महाराष्ट्र से आया था. वहीं व्यक्ति के पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने उसके गांव में जांच के मेडिकल टीमें भेजी हैं. जिले में अब तक 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

sikar news, corona positive, corona virus
सीकर में एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 12, 2020, 3:14 PM IST

सीकर. जिले में 4 दिन बाद एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है. मंगलवार को जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जो व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है, वह 4 दिन पहले महाराष्ट्र से आया था. उसके पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने गांव में मेडिकल टीमें रवाना की है.

महाराष्ट्र से आया शख्स कोरोना पॉजिटिव

सीकर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि जिले के खंडेला इलाके में रामपुर गांव का एक व्यक्ति महाराष्ट्र से आया था और उसके बाद यहां आने पर प्रशासन ने उसका सैंपल लिया था. मंगलवार को सुबह आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद उसके गांव में मेडिकल टीमों को भेजा गया है. साथ ही गांव की सीमाओं को सील किया जा रहा है.

वहीं प्रशासन की टीमें अब उसके साथ आए लोगों की जानकारी जुटाने में लगी है. साथ ही उसके परिजनों के सैंपल लेने के लिए भी टीम भेजी गई है. पिछले 4 दिन से सीकर जिले में कोई भी नया पॉजिटिव सामने नहीं आया था, लेकिन अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. जो व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है, वह होम क्वॉरेंटाइन में था.

यह भी पढ़ें- उपभोक्ता तो बिल माफी की मांग नहीं कर रहे, बीजेपी केवल सियासत कर रही है: ऊर्जा मंत्री

वहीं सीकर जिले में अब तक 2343 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 10 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. 2 लोगों की मौत हो चुकी है और 3 लोग ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में अब कोरोना के 5 मरीज उपचाराधीन है. प्रशासन का कहना है कि बाहर से आए लोगों पर विशेष निगरानी की जरूरत है, क्योंकि जिले में 5000 से ज्यादा लोग बाहर से आ चुके हैं.

सीकर. जिले में 4 दिन बाद एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है. मंगलवार को जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जो व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है, वह 4 दिन पहले महाराष्ट्र से आया था. उसके पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने गांव में मेडिकल टीमें रवाना की है.

महाराष्ट्र से आया शख्स कोरोना पॉजिटिव

सीकर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि जिले के खंडेला इलाके में रामपुर गांव का एक व्यक्ति महाराष्ट्र से आया था और उसके बाद यहां आने पर प्रशासन ने उसका सैंपल लिया था. मंगलवार को सुबह आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद उसके गांव में मेडिकल टीमों को भेजा गया है. साथ ही गांव की सीमाओं को सील किया जा रहा है.

वहीं प्रशासन की टीमें अब उसके साथ आए लोगों की जानकारी जुटाने में लगी है. साथ ही उसके परिजनों के सैंपल लेने के लिए भी टीम भेजी गई है. पिछले 4 दिन से सीकर जिले में कोई भी नया पॉजिटिव सामने नहीं आया था, लेकिन अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. जो व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है, वह होम क्वॉरेंटाइन में था.

यह भी पढ़ें- उपभोक्ता तो बिल माफी की मांग नहीं कर रहे, बीजेपी केवल सियासत कर रही है: ऊर्जा मंत्री

वहीं सीकर जिले में अब तक 2343 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 10 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. 2 लोगों की मौत हो चुकी है और 3 लोग ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में अब कोरोना के 5 मरीज उपचाराधीन है. प्रशासन का कहना है कि बाहर से आए लोगों पर विशेष निगरानी की जरूरत है, क्योंकि जिले में 5000 से ज्यादा लोग बाहर से आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.