सीकर. जिले में सोमवार सुबह को जारी आंकड़ों में कोरोना वायरस का विस्फोट हुआ है. जिले में कोरोना की नई सूची में कोरोना के 23 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. साथ ही जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा सौ को पार कर गया है. अब तक जिले में 105 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह के आंकड़ों में सीकर जिले में कोरोना के 23 नए पॉजिटिव सामने आए हैं, जिनमें से 15 अकेले लक्ष्मणगढ़ इलाके के रहने वाले हैं. इनमें से 13 लक्ष्मणगढ़ शहर के हैं और दो इनके गांव के हैं. इस तरह से जिले का लक्ष्मणगढ़ कस्बा अब कोरोना का हॉट-स्पॉट बन चुका है.
यह भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले पूनिया...कहा- शासन नहीं संभल रहा तो राष्ट्रपति शासन के लिए रजामंद हो जाएं गहलोत
लक्ष्मणगढ़ शहर में जो पॉजिटिव आए हैं, उनके घर में पहले से ही पॉजिटिव मरीज हैं. बार-बार प्रशासन की समझाइश के बाद भी परिजन उसके संपर्क में आ रहे थे और इसी वजह से यह विस्फोट हुआ है. एक साथ इतने पॉजिटिव सामने आने के बाद प्रशासन की टीमें स्क्रीनिंग और सर्वे में जुटी है, लेकिन अब सीकर में अगर इसी तरह से मरीज सामने आए तो फिर हालात बिगड़ सकते हैं.
650 सैंपल की रिपोर्ट
सीकर में ज्यादा से ज्यादा सैंपल टेस्ट करने के लिए प्रशासन ने पूल टेस्ट शुरू किया था, जिसमें एक साथ चार-चार की ग्रुप में जांच की जा रही थी. सोमवार सुबह की रिपोर्ट में 650 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिनमें 23 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.