सीकर. जिले में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन और चिकित्सा महकमा अलर्ट पर हैं. जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को जिले के निजी अस्पताल संचालकों की बैठक ली. इस बैठक में निजी अस्पताल संचालकों ने आश्वस्त किया है कि कोरोना से निपटने के लिए अपना पूरा योगदान देंगे. उन्होंने चिकित्सा विभाग को अपना स्टाफ देने की भी घोषणा की है.
पढ़ें: मास्क और हैंड सेनिटाइज़र पर मनमानी वसूली करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई
अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि जिले में अभी तक स्थिति सामान्य है. उन्होंने कहा कि मास्क और सेनिटाइजर के ज्यादा पैसे लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए डिकॉय ऑपरेशन किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें सोशल मीडिया पर निगरानी रख रही है और कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिले के श्रीमाधोपुर में कोरोना पीड़ित की अफवाह फैलाने के मामले में जिला प्रशासन ने मुकदमा दर्ज करवाया है.
17 सैंपल नेगेटिव, 54 लोग घर पर आइसोलेशन में
सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि सीकर जिले में अब तक 17 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिनकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों से आने वाले 80 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. इनमें से 20 लोग 28 दिन का समय पूरा कर चुके हैं और उनमें कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए. इसके अलावा 54 लोग अभी भी चिकित्सा विभाग की निगरानी में है और उन्हें उनके घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है. खाटू मेले के दौरान नेपाल से आए 130 लोगों की स्क्रीनिंग की गई थी, जिनमें 5 लोग संदिग्ध पाए गए थे. इन पांचों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है और उन्हें वापस नेपाल भेज दिया गया है.
पढ़ें: बूंदी में भी कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क, सभी को जागरूक रहने की हिदायत
राजस्थान से राहत भरी खबर
वहीं अगर भारत में कोरोना की बात करें तो महाराष्ट्र से समाने आए पांच नए मामले सामने आने के बाद अब देशभर में रोगियों की संख्या 117 हो गई है. वहीं ऐसे में राजस्थान से राहत भरी खबर आई है. प्रदेश में कोरोना पीड़ित तीन मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं. इनकी जांच रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है.