नागौर. सदर थाना एरिया (Sadar Thana Area) के खरनाल गांव (Kharnal Village) में दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. दोनों भाई घर से बकरी चराने निकले थे और बुधवार देर रात तक घर नहीं पहुंचे.
बता दें, देर रात तक घर नहीं पहुंचने के बाद परिजनों ने पूरे गांव में तलाश किया. फिर गुरुवार सुबह दोनों के शव तालाब में मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सदर थानाधिकारी नंद किशोर वर्मा ने बताया, खरनाल के रहने वाले श्रवणराम लुहार के दो बेटे रवि (8) और विष्णु (10) बुधवार को साथ में बकरियां चराने और कचरा उठाने के लिए घर से निकले थे. दोनों बच्चे बकरियां चराते-चराते तालाब के किनारे पहुंच गए. तालाब की पाल के किनारे फिसलने से दोनों तालाब में अचानक गिर गए और दोनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: गुजरात से पिकनिक मनाने आए 5 दोस्तों में से 2 की बांध में डूबकर मौत
गुरुवार सुबह दोनों मासूमों के शव तालाब में दिखाई दिए. प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया तो परिजन सहित गांव के अन्य तमाम लोग इकट्ठा हो गए. तालाब से दोनों मासूमों के शव बाहर निकाले गए तो दोनों के शव मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. दुख की इस घड़ी में ग्रामीण परिवार को सांत्वना देते नजर आए. लेकिन परिजनों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. पुलिस मौके पर पहुंचती इससे पहले ही परिजनों ने मासूमों का अंतिम संस्कार कर दिया था.