नागौर. जमीन अवाप्ति और आवंटन में देरी के चलते अटके हुए ढांचागत विकास कार्यों के प्रोजेक्ट में अब तेजी आने की उम्मीद बंधी है. जिले में सरकारी प्रोजेक्ट के लिए जमीन अवाप्त करने और जमीन के आवंटन के लिए 1 से 15 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों और उपखंड अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं और ऐसे प्रकरणों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने ऐसे मामलों में भूमि अवाप्ति और भूमि आवंटन से जुड़े प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए इन 15 दिनों में अभियान के रूप में काम करने के निर्देश दिए हैं. उपखंड अधिकारियों को इस संबंध में पूरी तैयारी करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. कलेक्टर सोनी ने जिले की 500 ग्राम पंचायतों में सड़क किनारे पटरी निर्माण के कार्य में तेजी लाने, नागौर में हवाई पट्टी के विकास और मेड़ता में एयरफील्ड डेवलपमेंट के लिए पूरी कार्य योजना बनाकर काम पूरा करने के निर्देश सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए हैं.
यह भी पढ़ेंः नागौर: वीर तेजाजी मंदिर में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने की मांग
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निमोद गांव की राजकीय स्कूल का नामकरण शहीद हबीब खां के नाम पर करने के मामले का जल्द निस्तारण किया जाए. बिजली से वंचित स्कूलों में बिजली कनेक्शन लेने का काम भी जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए हैं. समीक्षा बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर चिकित्सा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की और सैंपलिंग की दर बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही राजश्री योजना, टीकाकरण और सुरक्षित मातृत्व अभियान के भी लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए हैं.