ETV Bharat / city

नागौर: भूमि अवाप्ति के मामलों के निस्तारण के लिए 1 से 15 सितंबर तक चलाया जाएगा विशेष अभियान - land reclamation case in nagaur

नागौर में ढांचागत विकास और मूलभूत सुविधाओं से जुड़े प्रोजेक्ट जमीन अवाप्ति और आवंटन के चलते अटके पड़े थे, अब उनमें तेजी आने की उम्मीद है. सरकारी प्रोजेक्ट के लिए जमीन अवाप्ति और आवंटन के लिए जिले भर में 1 से 15 सितंबर तक अभियान चलाया जाएगा.

ढांचागत विकास और मूलभूत सुविधाएं  विकास कार्यों के प्रोजेक्ट  कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी  समीक्षा बैठक  nagaur news  etv bharat news  review meeting  collector jitendra kumar soni  development work project  land reclamation case in nagaur
1 से 15 सितंबर तक चलाया जाएगा विशेष अभियान
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 9:43 PM IST

नागौर. जमीन अवाप्ति और आवंटन में देरी के चलते अटके हुए ढांचागत विकास कार्यों के प्रोजेक्ट में अब तेजी आने की उम्मीद बंधी है. जिले में सरकारी प्रोजेक्ट के लिए जमीन अवाप्त करने और जमीन के आवंटन के लिए 1 से 15 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों और उपखंड अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं और ऐसे प्रकरणों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

1 से 15 सितंबर तक चलाया जाएगा विशेष अभियान

उन्होंने ऐसे मामलों में भूमि अवाप्ति और भूमि आवंटन से जुड़े प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए इन 15 दिनों में अभियान के रूप में काम करने के निर्देश दिए हैं. उपखंड अधिकारियों को इस संबंध में पूरी तैयारी करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. कलेक्टर सोनी ने जिले की 500 ग्राम पंचायतों में सड़क किनारे पटरी निर्माण के कार्य में तेजी लाने, नागौर में हवाई पट्टी के विकास और मेड़ता में एयरफील्ड डेवलपमेंट के लिए पूरी कार्य योजना बनाकर काम पूरा करने के निर्देश सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः नागौर: वीर तेजाजी मंदिर में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने की मांग

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निमोद गांव की राजकीय स्कूल का नामकरण शहीद हबीब खां के नाम पर करने के मामले का जल्द निस्तारण किया जाए. बिजली से वंचित स्कूलों में बिजली कनेक्शन लेने का काम भी जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए हैं. समीक्षा बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर चिकित्सा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की और सैंपलिंग की दर बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही राजश्री योजना, टीकाकरण और सुरक्षित मातृत्व अभियान के भी लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए हैं.

नागौर. जमीन अवाप्ति और आवंटन में देरी के चलते अटके हुए ढांचागत विकास कार्यों के प्रोजेक्ट में अब तेजी आने की उम्मीद बंधी है. जिले में सरकारी प्रोजेक्ट के लिए जमीन अवाप्त करने और जमीन के आवंटन के लिए 1 से 15 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों और उपखंड अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं और ऐसे प्रकरणों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

1 से 15 सितंबर तक चलाया जाएगा विशेष अभियान

उन्होंने ऐसे मामलों में भूमि अवाप्ति और भूमि आवंटन से जुड़े प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए इन 15 दिनों में अभियान के रूप में काम करने के निर्देश दिए हैं. उपखंड अधिकारियों को इस संबंध में पूरी तैयारी करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. कलेक्टर सोनी ने जिले की 500 ग्राम पंचायतों में सड़क किनारे पटरी निर्माण के कार्य में तेजी लाने, नागौर में हवाई पट्टी के विकास और मेड़ता में एयरफील्ड डेवलपमेंट के लिए पूरी कार्य योजना बनाकर काम पूरा करने के निर्देश सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः नागौर: वीर तेजाजी मंदिर में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने की मांग

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निमोद गांव की राजकीय स्कूल का नामकरण शहीद हबीब खां के नाम पर करने के मामले का जल्द निस्तारण किया जाए. बिजली से वंचित स्कूलों में बिजली कनेक्शन लेने का काम भी जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए हैं. समीक्षा बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर चिकित्सा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की और सैंपलिंग की दर बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही राजश्री योजना, टीकाकरण और सुरक्षित मातृत्व अभियान के भी लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.