नागौर. जिले के जायल तहसील में खाद्य सुरक्षा योजना में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. यहां करीब 1140 लोग फर्जी तरीके से इस योजना का लाभ ले रहे थे. अब इनसे 2 करोड़ 33 लाख 28 हजार रुपए की वसूली की जाएगी. इनमें 200 सरकारी कर्मचारी भी हैं. योजना के पात्र लोगों की सूची से इनका नाम भी काटा गया है.
जायल एसडीम सुरेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर जांच में सामने आया था कि कुछ लोग फर्जी तरीके से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे हैं. जब जांच की गई तो ऐसे 1140 लोग सामने आए जो या तो सरकारी कर्मचारी हैं या उनके घर में वाहन हैं या तय सीमा से ज्यादा जमीन उनके नाम है. फिर भी खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उठा रहे हैं. इस पर उनको वसूली का नोटिस जारी किया गया है. इन 1140 लोगों से 2 करोड़ 33 लाख 28 हजार रुपए की वसूली की जाएगी.
यह भी पढे़ं- बूंदी: मेज नदी हादसे के बाद भी अधिकारी बेखबर, दायीं मुख्य नहर की पुलिया के घुमाव पर नहीं सेफ्टी वॉल
वहीं, जिन सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत से इन्होंने फर्जी दस्तावेज बनाकर खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाया है, उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी. खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उनके विभाग के अध्यक्ष को लिखा जा रहा है.
जमीन धारी लोग, जो फर्जी तरीके से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे थे, उनसे केसीसी या ग्राम सेवक के माध्यम से रिकवरी की जाएगी. इसके अलावा जो वाहन के मालिक हैं, उनसे डीटीओ विभाग के माध्यम से वसूली करने की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि जायल तहसील में करीब 41 हजार परिवार ऐसे हैं. जो खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे हैं.