नागौर. जनता जल योजना के तहत काम करने वाले पंप संचालक कार्मिकों की सेवा समाप्त करने के मामले को लेकर कार्मिकों द्वारा जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया है. इस मौके पर कार्मिकों द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर हाल ही में जिला परिषद नागौर के द्वारा आदेश निकाल कर उनकी सेवा समाप्ति करने के आदेश जारी करने पर विरोध जताया गया है.
ज्ञापन में बताया गया है कि पंचायत राज विभाग के जनता जल योजना में 1994 से करीब 7000 श्रमिक काम कर रहे हैं और उनका जीवन यापन भी इसी रोजगार से चल रहा है, लेकिन हाल ही में उनके सेवाओं को समाप्त करने के आदेश जारी करने के चलते हुए उन पर संकट आ खड़ा हुआ है. ऐसे में जनता जल योजना में काम करने वाले कार्मिकों ने उनकी सेवाओं को निरंतर जारी रखने और नियमित करने की मांग पुरजोर रूप से रखी है.
यह भी पढ़ें- पपला का साथी महिपाल गुर्जर गिरफ्तार, AK 47 रायफल सहित अन्य हथियार बरामद
टयूबवैल में पानी सूख जाता है या मोटर जलती है, तो पंप चालकों को हटा देते हैं. राजस्थान सरकार के आदेशानुसार नए आदमी का चयन का अधिकार पंचायत को नहीं है. पंप चालकों का समान कार्य समान वेतन और नियमित करने के फैसले के बाद भी सरकार नहीं सुन रही है.