बासनी (नागौर). जिले के बासनी में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज मिलने के बाद जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा विभाग की लगातार एक के बाद एक हाई लेवल बैठकर आयोजित हो रही है. नागौर पुलिस कर्फ्यू के मद्देनजर बासनी के मुख्य मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर LIVE मॉनिटरिंग कर रही है.
आगामी दिनों में आने वाले शब ए बारात के त्यौहार को देखते हुए नागौर जिला पुलिस ने बासनी, कुमारी और दुकोसी कस्बे के सभी मुस्लिम भाइयों को अपने घरों में रहकर ही त्योहार मनाने की अपील की है.
नागौर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ विकास पाठक ने मंगलवार को मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि बासनी गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. आगामी आदेश तक बासनी में कर्फ्यू जारी रहेगा. लोग घरों में रहकर लॉक डाउन और कर्फ्यू की पालना करें. बासनी कर्फ्यू में 100 पुलिस जवानों को गली-गली में तैनात किया गया है. साथ ही DYSP मुकुल शर्मा सदर थाना, CI नंदकिशोर वर्मा, 2 SI को बासनी कर्फ्यू के मद्देनजर मौके पर तैनात किया गया है.
एसपी पाठक ने कहा कि अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही एसपी डॉ विकास पाठक ने बताया कि संपूर्ण बासनी कस्बे में कुल 8 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए है. इन सीसीटीवी कैमरों का सीधा प्रसारण प्रशासन और पुलिस के बड़े समस्त अधिकारी 24 घंटे अपने मोबाइल पर देख सकेंगे. साथ ही कंट्रोल रूम में सीधा प्रसारण के जरिए संपूर्ण बासनी कस्बे के प्रत्येक गली और मोहल्ले पर निगरानी रखी जा रही है. नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव के आदेशानुसार बासनी की कुमारी और दुकोसी सीमाओं को सील कर दिया गया है.
आपको बता दें कि बासनी, कुमारी, दुकोसी के अधिकांश लोग महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में दूध व्यवसाय के बड़े कारोबार से जुड़े हुए हैं और पूरे देश में लॉक डाउन होने के बाद सभी लोग अपने पैतृक गांव पहुंचे थे.
पढ़ें- नागौरः बासनी में कोरोना पॉजिटिव के परिजनों समेत 15 की रिपोर्ट नेगेटिव, 153 को किया क्वॉरेंटाइन
2 दिन पहले ही बासनी के एक शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया था. आज उसके सैंपल जांच के लिए सरकार ने पुणे भेजे हैं जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है. बासनी के इस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया था. उसकी पत्नी, बेटी, बेटे, नजदीकी रिश्तेदार और पूर्व में जांच करने वाले चिकित्सक और अन्य रिश्तेदारों के 19 सैंपल भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को निगेटिव आई है, जोकि नागौर प्रशासन के लिए राहत भरी बात है.
महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ने के बाद नागौर जिला प्रशासन बासनी के हालात पर पल-पल निगाहें जमाए हुए बैठा है. पुलिस जाब्ते के बीच 35 चिकित्सा विभाग की टीम सर्वे कर चुकी है.