नागौर. जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ ने मंगलवार को डीडवाना सर्किल का दौरा किया. इस दौरान एसपी ने डीडवाना सर्किल के पुलिस अधिकारियों की बैठक एएसपी कार्यालय में ली. जिसमें सर्किल के सभी वृत्ताधिकारी और थानाधिकारी मौजूद थे.
बैठक में एसपी ने अपराध से संबंधित जानकारी ली और पेंडिंग मामलों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए. इसके साथ ही आपराधिक गतिविधोयों पर भी प्रभावी रूप से अंकुश लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस बार पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता की पालना के साथ ही कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर सरकार की गाइडलाइन की पालना करवाना भी पुलिस की जिम्मेदारी होगी. इसलिए पुलिस को दोहरी भूमिका में काम करना होगा.
जिले में चार चरण में अलग-अलग ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं. इन चुनावों को लेकर भी इस एसपी ने दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष तरीके से पंचायत चुनाव सम्पन्न करवाए जाए. इस बार के चुनाव पुलिसकर्मियों के लिए भी एक चुनौती है. कोरोना संक्रमण के कारण इन चुनावों में सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना करवाते हुए चुनाव करवाना है. ताकि मतदान बूथ पर इकट्ठा हुए मतदाताओं में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैले.
पढ़ें- किसानों की राह हुई आसान, काश्तकारों को राजस्व रिकॉर्ड नकल और नामांतरण के लिए नहीं होगा भटकना
इस क्राइम बैठक में एसपी ने महिलाओं से जुड़े अपराधों की तफ्तीश में संजीदगी बरतने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि महिला अपराध से जुड़े मामलों में कमी लाने का प्रयास किया जाए.