नागौर. आगामी 28 जनवरी को प्रदेश के 50 नगरीय निकायों में से नागौर जिला मुख्यालय सहित जिले की 9 नगरीय निकायों में चुनाव होने जा रहे हैं. इसके मद्देनजर नागौर जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार ने की.
बैठक में नागौर नगर परिषद और जिले की 8 नगर पालिका में होने वाले 28 जनवरी को मतदान और 31 जनवरी को होने वाली मतगणना को लेकर चर्चा की गई. बैठक में नागौर नगर परिषद के साथ लाडनूं, मूंडवा, कुचेरा, मेड़ता सिटी, डेगाना, परबतसर, कुचामन सिटी और नांवा के कूल 315 वार्डों के लिए होने जा रहे निकाय चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति, आमचुनाव के लिए पुलिस बल की उपलब्धता, पुलिस बलों को नियोजित करने के लिए कार्य योजना पर बात की गई. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के निर्देश दिए.
पढ़ें- बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से हताहत किसानों को राहत देने की मांग, बेनीवाल ने Tweet कर कही ये बात
नागौर के अति जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि जिले में 9 नगरीय निकायों के लिए 315 वार्डों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मतदान के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के निर्देश भी दिए गए है.