नागौर. जिला मुख्यालय से सटे हुए बासनी गांव में जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के कान खड़े हो गए हैं. सोमवार को चिकित्सा विभाग ने कुल 20 सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. अब तक एक दिन में भेजे गए सैंपल की यह सबसे बड़ी संख्या है.
वहीं आज जो सैंपल भेजे गए हैं,उनमें से एक डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल से और बाकी 19 नागौर से भेजे गए. इनमें भी अधिकांश सैंपल या तो पॉजिटिव मिले बुजुर्ग के परिजनों के या उसके संपर्क में आए लोगों के हैं. आज भेजे गए सभी सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
पढ़ें: राजसमंदः राशन सामग्री खरीदने गए युवक के साथ मारपीट, ST-SC एक्ट के तहत मामला दर्ज
जिले के अब तक के कुल आंकड़ों की बात करें तो चिकित्सा विभाग ने कुल 55 सैंपल जांच के लिए भेज हैं, जिनमें से 35 की रिपोर्ट आ चुकी है. इनमें से भी 34 सैंपल नेगेटिव मिले हैं. जबकि जिले का एकमात्र पॉजिटिव केस बासनी के बुजुर्ग के रूप में सामने आया है.
विभाग की ओर से जारी ताजा जानकारी में बताया गया है कि विदेश से आए 24 लोग अभी होम आइसोलेशन में हैं. जबकि देश के ही अन्य राज्यों से आए 34005 लोगों को भी होम आइसोलेशन में रखा गया है. क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 197 है. जबकि शेल्टर होम में 7573 लोगों को रखा गया है. इसके अलावा 55 लोगों को अस्पताल में आइसोलेट किया गया है.
ये पढ़ेंः पूर्व मंत्री ने जताई कोरोना संक्रमण को योजनाबद्ध तरीके से फैलाए जाने की आशंका
बता दें कि नागौर में फिलहाल बासनी का एक बुजुर्ग कोरोना संक्रमित मिला है. वह 17 मार्च को मुम्बई से नागौर आया था. कलेक्टर दिनेश कुमार यादव का कहना है कि यह बुजुर्ग टीबी का मरीज भी है. फिलहाल इसे जयपुर रेफर किया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.