नागौर. एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें मुख्य आरोपी नागौर के टालनिया गांव का है. जबकि दो आरोपी जयपुर के और एक झुंझुनूं का रहने वाला है. पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से 11 एटीएम कार्ड और ठगी से खरीदे गए दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. नागौर में दो वारदातों के अलावा इन बदमाशों ने अलग-अलग थाना इलाकों में करीब दर्जनभर वारदातों को अंजाम दिया है.
वृत्ताधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि फरवरी में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने के दो मामले नागौर कोतवाली थाने में दर्ज हुए थे. इनमें बदमाशों ने अशोक सोनी के खाते से 25 हजार रुपए और संतोष कुमार विश्नोई के खाते से 77,509 रुपए निकाले थे. इन मामलों का खुलासा करने के लिए बनी टीम ने सबूत जुटाते हुए सुरपालिया थाना इलाके के टालनिया गांव निवासी प्रेम बिकुनिया को गिरफ्तार कर पूछताछ की. जिसके आधार पर जयपुर के शुभरामपुरा निवासी श्रवणराम जाट, जयपुर निवासी सचिन रतनावत और झुंझुनूं के कासनी निवासी विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: चोरी के आरोपी निकले कोरोना पॉजिटिव, खिड़की तोड़ अस्पताल से भागे...59 पुलिसकर्मी क्वॉरेंटाइन
इन बदमाशों से प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं. पुलिस का कहना है कि ये बदमाश किसी एटीएम के बाहर खड़े होकर भोले-भाले लोगों को निशाना बनाते थे. जैसे ही ऐसा कोई व्यक्ति एटीएम से रुपए निकलवाने पहुंचता, ये भी पहुंच जाते. रुपए निकालने में मदद करने के बहाने ये उसे बातों में फंसा लेते और कार्ड बदल लेते. फिर या तो किसी एटीएम से उसके खाते से नकद निकासी करते या डिजिटल ट्रांजेक्शन कर उसे चूना लगाते.
वहीं, प्रारंभिक पूछताछ में इन चारों आरोपियों ने नागौर कोतवाली थाना इलाके में दो वारदातों के अलावा जयपुर के करधनी, झोटवाड़ा, मुरलीपुरा, विश्वकर्मा, चौमू और हरमाड़ा थाना इलाकों में करीब दो दर्जन वारदातें कबूल की है.