ETV Bharat / city

नागौरः हाईवे पर केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 11:39 PM IST

नागौर में गुरुवार को अनियंत्रित होकर एक टैंकर पलट गई. जिससे टैंकर में भीषण आग लग गई. वहीं इस आग में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है. समय रहते टैंकर के चालक अणदाराम ने किसी तरह से उसमें से निकलकर अपनी जान बचाई.

टैंकर में आग लगने से जलकर खाक, fire in a tanker
हाईवे पर केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग

नागौर. जिले के सूरपालिया थाना क्षेत्र के लाडनूं हाईवे के डेह इलाके के पास केमिकल से भरा टैंकर पलट गया. वहीं टैंकर के पलटने से उसमें आग लग गई. चालक ने टैंकर से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई.

हाईवे पर केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग

वहीं टैंकर में केमिकल भरा होने से उसमें भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगी और आग लाडनू नागौर हाईवें की तरफ बढ़ने लगी. ऐसे में लोगों ने घटना की सूचना सूरपालिया थाना पुलिस और नागौर दमकल विभाग को दी.

ऐसे में खबर पाकर तत्काल दो दमकलें घटनास्थल पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशकक्त के बाद फॉर्म डालकर आग पर नियंत्रण पाया. वहीं इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं. समय रहते टैंकर के चालक अणदाराम ने किसी तरह से उसमें से निकलकर अपनी जान बचाई.

पढ़ेंः Special: घर और घूंघट छोड़ महिलाएं खुद के लिए बना रहीं रोजगार का रास्ता

सूचना मिलने पर नागौर से आरएसी और यात्रा पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता पहुंचा. इस दौरान लाडनूं नागौर हाईवे के दोनों तरफ लंबी-लंबी वाहनों की कतारें लग गई और टैंकर भस्मीभूत हो गया. टैंकर थीनर केमिकल 25 हजार लीटर का गांधीधाम गुजरात से भरकर पंजाब की ओर जा रहा था. लांडनू हाइवें के डेह गांव के पास अचानक फुल स्पीड होने के कारण टायर फटने से अचानक टैंकर खाई में जा गिरा और आग लग गई. इस घटना में टैंकर पूरी तरफ जलकर खाक हो चुका था.

नागौर. जिले के सूरपालिया थाना क्षेत्र के लाडनूं हाईवे के डेह इलाके के पास केमिकल से भरा टैंकर पलट गया. वहीं टैंकर के पलटने से उसमें आग लग गई. चालक ने टैंकर से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई.

हाईवे पर केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग

वहीं टैंकर में केमिकल भरा होने से उसमें भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगी और आग लाडनू नागौर हाईवें की तरफ बढ़ने लगी. ऐसे में लोगों ने घटना की सूचना सूरपालिया थाना पुलिस और नागौर दमकल विभाग को दी.

ऐसे में खबर पाकर तत्काल दो दमकलें घटनास्थल पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशकक्त के बाद फॉर्म डालकर आग पर नियंत्रण पाया. वहीं इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं. समय रहते टैंकर के चालक अणदाराम ने किसी तरह से उसमें से निकलकर अपनी जान बचाई.

पढ़ेंः Special: घर और घूंघट छोड़ महिलाएं खुद के लिए बना रहीं रोजगार का रास्ता

सूचना मिलने पर नागौर से आरएसी और यात्रा पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता पहुंचा. इस दौरान लाडनूं नागौर हाईवे के दोनों तरफ लंबी-लंबी वाहनों की कतारें लग गई और टैंकर भस्मीभूत हो गया. टैंकर थीनर केमिकल 25 हजार लीटर का गांधीधाम गुजरात से भरकर पंजाब की ओर जा रहा था. लांडनू हाइवें के डेह गांव के पास अचानक फुल स्पीड होने के कारण टायर फटने से अचानक टैंकर खाई में जा गिरा और आग लग गई. इस घटना में टैंकर पूरी तरफ जलकर खाक हो चुका था.

Intro:टैंकर में आग लगने से जलकर खाक

नागौर जिले के सूरपालिया थाना क्षेत्र के लाडनूं हाइवे पर डेह इलाके के पास केमिकल से भरे टैंकर के पलट जाने से इलाके में हडक़ंप मच गया। टैंकर में आग लग गई। Body:देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग की तेज लपटें निकलने लगी। फलस्वरूप टैंकर से बहे थीनर कैमिकल के साथ आग की लपटें गांव और लाडनू नागौर हाइवें की तरफ बढऩे लगी, जिससे ग्रामवासी और हाइवे पर गुजरने वाहन चालक आतंकित हो उठे। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सूरपालिया थाना पुलिस एवं नागौर दमकल विभाग को दी। लेकिन नागौर से दमकल 1 घंटे बाद पहुंची खबर पाकर तत्काल दो दमकलें लाडनू और छापार नगर परिषद की घटनास्थल पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशकक्त के बाद फॉर्म डालकर आग पर नियंत्रण पाया।इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं। समय रहते टैंकर के चालक अणदाराम ने किसी तरह से उसमें से निकलकर अपनी जान बचाई।। सूचना मिलने पर नागौर से आरएसी और यात्रा पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता पहुंचा इस दौरान लाडनूं नागौर हाईवे के दोनों तरफ लंबी-लंबी वाहनों की कतारें लग गई और टैंकर भस्मीभूत हो गया टैंकर थीनर केमिकल 25000 लीटर का गांधीधाम गुजरात से भरकर पंजाब की ओर जा रहा था लांडनू हाइवें के डेह गांव के पास अचानक फुल स्पीड होने के कारण टायर फटने से अचानक टैंकर खाई में जा गिरा और आग लग गई Conclusion:तीन गाडियां से दमकल कर्मियों ने केमिकल से भरे टैकर को ठंडा कर आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक टैंकर पूरी तरफ जलकर खाक हो चुका था।

बाईट सुरेन्द्र चालक
बाईट सोहनराम ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.