नागौर. जिले के सूरपालिया थाना क्षेत्र के लाडनूं हाईवे के डेह इलाके के पास केमिकल से भरा टैंकर पलट गया. वहीं टैंकर के पलटने से उसमें आग लग गई. चालक ने टैंकर से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई.
वहीं टैंकर में केमिकल भरा होने से उसमें भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगी और आग लाडनू नागौर हाईवें की तरफ बढ़ने लगी. ऐसे में लोगों ने घटना की सूचना सूरपालिया थाना पुलिस और नागौर दमकल विभाग को दी.
ऐसे में खबर पाकर तत्काल दो दमकलें घटनास्थल पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशकक्त के बाद फॉर्म डालकर आग पर नियंत्रण पाया. वहीं इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं. समय रहते टैंकर के चालक अणदाराम ने किसी तरह से उसमें से निकलकर अपनी जान बचाई.
पढ़ेंः Special: घर और घूंघट छोड़ महिलाएं खुद के लिए बना रहीं रोजगार का रास्ता
सूचना मिलने पर नागौर से आरएसी और यात्रा पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता पहुंचा. इस दौरान लाडनूं नागौर हाईवे के दोनों तरफ लंबी-लंबी वाहनों की कतारें लग गई और टैंकर भस्मीभूत हो गया. टैंकर थीनर केमिकल 25 हजार लीटर का गांधीधाम गुजरात से भरकर पंजाब की ओर जा रहा था. लांडनू हाइवें के डेह गांव के पास अचानक फुल स्पीड होने के कारण टायर फटने से अचानक टैंकर खाई में जा गिरा और आग लग गई. इस घटना में टैंकर पूरी तरफ जलकर खाक हो चुका था.