ETV Bharat / city

स्पेशलः लॉकडाउन में 57 दिन बंद रहीं मैकेनिक की दुकानें, उधारी पर जीवन-यापन - Nagaur Mechanic News

देश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है. इस दौरान राज्य सरकार ने जिन दुकानों को खोलने की छूट दी है, उनमें मैकेनिक की दुकान भी शामिल है. लेकिन दुकानों पर ग्राहक नहीं आ रहे हैं. इस दौरान करीब 57 दिन तक दुकान बंद रहने पर एक मैकेनिक को परिवार चलाने में कितनी परेशानी हुई, जानिए इस खास रिपोर्ट में...

नागौर मैकेनिक न्यूज, Nagaur Corona News,  Nagaur Mechanic News
लॉकडाउन का मैकेनिकों पर असर
author img

By

Published : May 20, 2020, 3:03 PM IST

नागौर. हमारी गाड़ियां और उनके साथ जीवन का सफर चलता रहे, इसके लिए मैकेनिक अपने हाथ और कपड़ों की परवाह किए बिना काम करते हैं. लेकिन लॉकडाउन में करीब 57 दिनों तक दुकान बंद रहने से अब इन मैकेनिकों के जीवन गाड़ी जैसे अटक सी गई है. हालांकि, कुछ दिन से राज्य सरकार ने मैकेनिकों को दुकान खोलने की छूट दे दी है, लेकिन अभी भी ग्राहक नहीं आ रहे हैं.

उधार पर मैकेनिकों का गुजारा

बता दें कि जो मैकेनिक कैसे भी जुगाड़ करके हमारी अटकी हुई गाड़ी को दौड़ा देते हैं, अब इनके सामने परिवार के लिए दो जून की रोटी का जुगाड़ करना भारी पड़ रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए नागौर में 19 मार्च से ही दुकानें बंद होने लग गई थी, इनमें ये मैकेनिक की दुकानें भी शामिल थी. अब कुछ दिनों पहले सरकार ने इन्हें दुकान खोलने की छूट दी है.

नागौर मैकेनिक न्यूज, Nagaur Corona News,  Nagaur Mechanic News
मैकेनिक की दुकान

परिवार का गुजारा करना मुश्किल...

बख्तसागर तालाब के पास बाइक सर्विस और रिपेयरिंग की दुकान करने वाले मजीद अकरम का कहना है कि लॉकडाउन से पहले रोज 10 से 15 गाड़ियां सर्विस और रिपेयर होने आती थी. इससे गुजारा हो जाता था. उनका कहना है कि अब दिनभर में मुश्किल से एक-दो गाड़ी आती है, ऐसे में परिवार का गुजारा करना मुश्किल है.

नागौर मैकेनिक न्यूज, Nagaur Corona News,  Nagaur Mechanic News
ग्राहक के इंतजार में मैकेनिक

पढ़ें- रजिस्ट्रेशन और सूचियों के चक्कर में धैर्य डगमगाने लगा साहब...फिर साइकिल खरीदी और मंजिल पर निकल पड़ेः बेबस मजदूर

पुराना पावर हाउस के पास दुकान करने वाले ज्ञानीराम का कहना है कि परिवार चलाना तो दूर दुकान का किराया और बाकी खर्चे निकलना भी मुश्किल है. जब दुकान बंद थी तो जैसे-तैसे दिन निकाले, लेकिन अब दुकान खोलने पर भी ग्राहक नहीं आ रहे हैं. कमोबेश यही हालत बाइक मैकेनिक रामावतार की भी है. वह हरिमा गांव से नागौर आता है. उनके लिए तो गांव से नागौर आना भी बड़ी चुनौती है.

नागौर मैकेनिक न्यूज, Nagaur Corona News,  Nagaur Mechanic News
दुकान पर नहीं कोई ग्राहक

आमदनी का जरिया बंद...

एक अन्य मैकेनिक कलाम अंसारी का कहना है कि दो महीने दुकान बंद रही तो आमदनी का जरिया भी बंद हो गया. उनका कहना है कि इस दौरान जैसे-तैसे गुजारा करना पड़ा. पुरानी बचत खत्म हो गई तो भामाशाहों की मदद से परिवार के लिए रोटी का इंतजाम करना पड़ा.

नागौर मैकेनिक न्यूज, Nagaur Corona News,  Nagaur Mechanic News
बाईक ठीक करते मैकेनिक

बहरहाल, इन मैकेनिकों को दुकान खोलने की छूट तो सरकार ने दे दी है. लेकिन हालात सामान्य नहीं होने के कारण ग्राहक नहीं आ रहे हैं. ऐसे में सुबह दुकान आना और दिनभर खाली टाइम बिताकर शाम को वापस घर लौट जाना ही इनकी दिनचर्या है.

नागौर. हमारी गाड़ियां और उनके साथ जीवन का सफर चलता रहे, इसके लिए मैकेनिक अपने हाथ और कपड़ों की परवाह किए बिना काम करते हैं. लेकिन लॉकडाउन में करीब 57 दिनों तक दुकान बंद रहने से अब इन मैकेनिकों के जीवन गाड़ी जैसे अटक सी गई है. हालांकि, कुछ दिन से राज्य सरकार ने मैकेनिकों को दुकान खोलने की छूट दे दी है, लेकिन अभी भी ग्राहक नहीं आ रहे हैं.

उधार पर मैकेनिकों का गुजारा

बता दें कि जो मैकेनिक कैसे भी जुगाड़ करके हमारी अटकी हुई गाड़ी को दौड़ा देते हैं, अब इनके सामने परिवार के लिए दो जून की रोटी का जुगाड़ करना भारी पड़ रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए नागौर में 19 मार्च से ही दुकानें बंद होने लग गई थी, इनमें ये मैकेनिक की दुकानें भी शामिल थी. अब कुछ दिनों पहले सरकार ने इन्हें दुकान खोलने की छूट दी है.

नागौर मैकेनिक न्यूज, Nagaur Corona News,  Nagaur Mechanic News
मैकेनिक की दुकान

परिवार का गुजारा करना मुश्किल...

बख्तसागर तालाब के पास बाइक सर्विस और रिपेयरिंग की दुकान करने वाले मजीद अकरम का कहना है कि लॉकडाउन से पहले रोज 10 से 15 गाड़ियां सर्विस और रिपेयर होने आती थी. इससे गुजारा हो जाता था. उनका कहना है कि अब दिनभर में मुश्किल से एक-दो गाड़ी आती है, ऐसे में परिवार का गुजारा करना मुश्किल है.

नागौर मैकेनिक न्यूज, Nagaur Corona News,  Nagaur Mechanic News
ग्राहक के इंतजार में मैकेनिक

पढ़ें- रजिस्ट्रेशन और सूचियों के चक्कर में धैर्य डगमगाने लगा साहब...फिर साइकिल खरीदी और मंजिल पर निकल पड़ेः बेबस मजदूर

पुराना पावर हाउस के पास दुकान करने वाले ज्ञानीराम का कहना है कि परिवार चलाना तो दूर दुकान का किराया और बाकी खर्चे निकलना भी मुश्किल है. जब दुकान बंद थी तो जैसे-तैसे दिन निकाले, लेकिन अब दुकान खोलने पर भी ग्राहक नहीं आ रहे हैं. कमोबेश यही हालत बाइक मैकेनिक रामावतार की भी है. वह हरिमा गांव से नागौर आता है. उनके लिए तो गांव से नागौर आना भी बड़ी चुनौती है.

नागौर मैकेनिक न्यूज, Nagaur Corona News,  Nagaur Mechanic News
दुकान पर नहीं कोई ग्राहक

आमदनी का जरिया बंद...

एक अन्य मैकेनिक कलाम अंसारी का कहना है कि दो महीने दुकान बंद रही तो आमदनी का जरिया भी बंद हो गया. उनका कहना है कि इस दौरान जैसे-तैसे गुजारा करना पड़ा. पुरानी बचत खत्म हो गई तो भामाशाहों की मदद से परिवार के लिए रोटी का इंतजाम करना पड़ा.

नागौर मैकेनिक न्यूज, Nagaur Corona News,  Nagaur Mechanic News
बाईक ठीक करते मैकेनिक

बहरहाल, इन मैकेनिकों को दुकान खोलने की छूट तो सरकार ने दे दी है. लेकिन हालात सामान्य नहीं होने के कारण ग्राहक नहीं आ रहे हैं. ऐसे में सुबह दुकान आना और दिनभर खाली टाइम बिताकर शाम को वापस घर लौट जाना ही इनकी दिनचर्या है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.