नागौर. जिले में 9 नगरीय निकाय चुनावों को लेकर नागौर के जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की अहम बैठक आयोजित हुई. बैठक में पूर्व मंत्री हबीबुर्रहमान ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिताऊ कांग्रेसी कार्यकता के चयन को लेकर नागौर नगर परिषद के 60 वार्ड के लिए 200 से ज्यादा आवेदन प्रस्तुत किए.
बैठक में जिताऊ उम्मीदवार को लेकर मंथन किया. इस मौके पर हबीबुर्रहमान ने कहा कि ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की आम सहमति से टिकटों का पैनल तैयार किया जाएगा. पार्टी उसी उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतरेगी, जो पार्टी के प्रति समर्पित हो और जिताऊ और टिकाऊ हो. उसी को कांग्रेस पार्टी का सिम्बल दिया जाएगा. हबीबुर्रहमान ने कहा कि नगर पालिका चुनाव को लेकर उम्मीदवारों का चयन के लिए कमेटी का गठन किया गया.
यह भी पढ़ें- उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, गाड़ी पर मारे लात-घूंसे
कमेटी का निर्णय सभी के लिए सर्वमान्य होगा, जो कार्यकर्ता चुनाव में पार्टी से बगावत करेगा. उसको पार्टी से निष्काषित करने की कार्रवाई की जाएगी. पार्टी कमेटी जिस उम्मीदवार पर अपनी सहमति जाहिर करती है. उसी पर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को एक साथ संगठित रहना है. बैठक में टिकट लेने वाले उम्मीदवारों की भीड़ रही. सभी ने अपने अपने वार्डों से चुनाव के लिए आवेदन कमेटी के समक्ष प्रस्तुत कर अपनी दावेदारी जाहिर की है.