नागौर. जिला मुख्यालय पर स्वीकृत मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र सरकार ने अपने हिस्से के 195 करोड़ रुपए में से 50 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है. केंद्र सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नागौर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की कुल लागत 325 करोड़ रुपए है, इसमें से 195 करोड़ रुपए केंद्र निधि से दिए जाएंगे. अपने हिस्से की इस राशि में से केंद्र सरकार ने 50 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है.
इसी सवाल के जवाब में यह भी बताया गया है कि कोरोना काल में केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार को करीब 369 करोड़ रुपए भी दिए हैं. इसके अलावा 1700 वेंटिलेटर भी केंद्र द्वारा राज्य सरकार को दिए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना काल मे राज्य को 16 लाख एन 95 मास्क, 7.38 लाख पीपीई किट, 63 लाख हाइड्रोक्लोरोक्वीन टैबलेट और 1700 वेंटिलेटर मुहैया करवाए गए हैं, जबकि कोविड-19 प्रबंधन के लिए केंद्र ने राज्य सरकार को 368.86 करोड़ रुपए की सहायता राशि भी मुहैया करवाई गई है.
यह भी पढ़ें- अब कोरोना संक्रमित मरीजों से मिल सकेंगे उनके परिजन, चिकित्सा मंत्री ने दिए निर्देश
यह जानकारी शेयर करते हुए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्रियों द्वारा बार-बार यह कहकर जनता को गुमराह किया जा रहा है कि केंद्र ने राज्य की कोई मदद नहीं की, जबकि केंद्र सरकार का यह लिखित जवाब राजस्थान सरकार के झूठ का प्रमाण है, उनका यह भी कहना है कि नागौर की मेडिकल कॉलेज को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने उनसे सुझाव मांगे हैं और जल्द ही इसका निर्माण शुरू होगा.