नागौर. कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में कोरोना वारियर्स मजबूती के साथ डटे हुए हैं. इन कोरोना योद्धाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता दुरुस्त रखने के लिए आयुर्वेदिक विभाग ने जिले में आयुर्वेदिक औषधियों से बना 21 क्विंटल काढ़ा वितरित किया है.
जिले के आयुर्वेद विभाग में विभाग के कर्मचारी, स्काउट्स और सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने इस काढ़े के 100-100 ग्राम के पैकेट्स तैयार किए और ये पैकेट्स कोरोना वारियर्स को बांटे गए.
आयुर्वेदिक विभाग के सहायक निदेशक डॉ. गोपाल शर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से दो चरणों मे 21 क्विंटल सूखा काढा भिजवाया गया. पहले चरण में 10 क्विंटल काढ़ा मिला था. जिसके 100-100 ग्राम के पैकेट्स बनाकर कोरोना वारियर्स को दिए गए.
दूसरे चरण में 11 क्विंटल काढ़ा मिला. जिसे पैकेट्स में भरकर तैयार किया गया है. अब इन पैकेट्स को शिक्षा विभाग को दिया जा रहा है. जहां से यह पैकेट्स जिलेभर के उन शिक्षकों को दिए जाएंगे. जो कोरोना के खिलाफ जंग में भगीदारी निभा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सूखे काढ़े को पानी में उबालकर पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा कम होता है.
पढ़ें: नागौरः ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने की प्रदेश सरकार से टोल टैक्स माफ करवाने की मांग
आयुर्वेद विभाग के कर्मचारी, स्काउट्स और सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं के सहयोग से सूखे काढ़े के पैकेट्स तैयार कर इनका वितरण किया गया. विभाग के अधिकारियों का दावा है कि आयुर्वेदिक और हर्बल औषधियों से बने इस काढ़े का नियमित सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा होता है और कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा भी कम होता है. ऐसे में यह काढ़ा कोरोना वारियर्स के लिए कारगर साबित होगा.