ETV Bharat / city

नागौर सड़क हादसा : मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी गई सहायता राशि

नागौर में बीते दिनों में दो अलग अलग सड़क दर्घटनाओं में दिवंगत हुए 8 मृतकों के परिजनों को बुधवार को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई. ये सहायता राशि जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने मृतकों के परिजनों को चेक के रुप में प्रदान की.

मुख्यमंत्री सहायता कोष, Nagaur road accident
नागौर सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को दी गई सहायता राशि
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 10:22 PM IST

नागौर. जिले में पिछले दिनों दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दिवंगत हुए 8 मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष के तहत एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि दी गई है.

जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मृतकों के परिजनों को सहायता राशि स्वीकृत कर उन्हें राहत प्रदान की है. उक्त सहायता राशि के चेक जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार संबंधित क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों ने जनप्रतिनिधि के साथ मृतकों के परिजनों को उनके निवास स्थान पर जाकर भेंट किए.

उपखंड अधिकारी डीडवाना हनुमान राम चौधरी ने बुधवार को पिछली 23 मार्च को ग्राम तोषीणा से कुचामन रोड पर बस और मोटरसाइकिल की दुर्घटना में मृतक दिवंगत बजरंग लाल, तारु देवी, ठाकरिया और बसंती की परिजन और आश्रित राजल को ₹4 लाख की सहायता राशि का चेक भेंट की और उसे ढांढस बंधाया. राजल भी अभी अस्पताल में उपचाराधीन है.

पढ़ें- एनटीए ने जारी की जेईई मेन मार्च की फाइनल आंसर शीट, तीन प्रश्नों पर दिए बोनस अंक, जल्द जारी होगा रिजल्ट

वहीं दूसरी ओर बुटाटी गांव के पास पिकअप पहन के पलटने से दुर्घटना में मृतक जावला निवासी कमला, नरू देवी, समदा और माया के आश्रितों नेमीचंद इंदरचंद हरेंद्र और दिनेश को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि के चैक पंचायत समिति परबतसर की प्रधान मीरा देवी, विकास अधिकारी तिलोकाराम दइया, तहसीलदार कैलाश इनानिया में उनके निवास स्थान पर जाकर भेंट किए और सांत्वना दी.

नागौर. जिले में पिछले दिनों दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दिवंगत हुए 8 मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष के तहत एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि दी गई है.

जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मृतकों के परिजनों को सहायता राशि स्वीकृत कर उन्हें राहत प्रदान की है. उक्त सहायता राशि के चेक जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार संबंधित क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों ने जनप्रतिनिधि के साथ मृतकों के परिजनों को उनके निवास स्थान पर जाकर भेंट किए.

उपखंड अधिकारी डीडवाना हनुमान राम चौधरी ने बुधवार को पिछली 23 मार्च को ग्राम तोषीणा से कुचामन रोड पर बस और मोटरसाइकिल की दुर्घटना में मृतक दिवंगत बजरंग लाल, तारु देवी, ठाकरिया और बसंती की परिजन और आश्रित राजल को ₹4 लाख की सहायता राशि का चेक भेंट की और उसे ढांढस बंधाया. राजल भी अभी अस्पताल में उपचाराधीन है.

पढ़ें- एनटीए ने जारी की जेईई मेन मार्च की फाइनल आंसर शीट, तीन प्रश्नों पर दिए बोनस अंक, जल्द जारी होगा रिजल्ट

वहीं दूसरी ओर बुटाटी गांव के पास पिकअप पहन के पलटने से दुर्घटना में मृतक जावला निवासी कमला, नरू देवी, समदा और माया के आश्रितों नेमीचंद इंदरचंद हरेंद्र और दिनेश को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि के चैक पंचायत समिति परबतसर की प्रधान मीरा देवी, विकास अधिकारी तिलोकाराम दइया, तहसीलदार कैलाश इनानिया में उनके निवास स्थान पर जाकर भेंट किए और सांत्वना दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.