ETV Bharat / city

14 क्विंटल मूंग का मोगर जब्त, मावे और मिठाई के सैम्पल लिए - शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

त्योहारी सीजन के मद्देनजर प्रदेश में चल रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जांच दल ने डेगाना में कार्रवाई की है. जहां बड़ी मात्रा में मूंग का मोगर जब्त किया गया है. इसके साथ ही मावा और मिठाई के सैंपल भी जांच के लिए भिजवाए गए हैं.

मूंग का मोगर जब्त, Moong mogar seized
मूंग का मोगर जब्त
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 5:34 PM IST

नागौर. दीपावली के सीजन में आमजन को शुद्ध मिठाई और खाद्य सामग्री मुहैया करवाने और मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेशभर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिलेभर में जांच और सैंपल लेने की कार्रवाई की जा रही है.

मूंग का मोगर जब्त

अब खाद्य विभाग की टीम ने डेगाना पहुंचकर कार्रवाई की है. जहां खराब खाद्य सामग्री को नष्ट करवाया गया और मिठाई और मावा के सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं. नागौर एडीएम और शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के नोडल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि अभियान के तहत गठित जांच दल ने डेगाना कस्बे में कई प्रतिष्ठानों से सैंपल लिए.

डेगाना तहसीलदार रामनिवास बाना और खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश जांगिड़ के नेतृत्व में इस जांच दल ने भंवरलाल रामस्वरूप सोनी फर्म से करीब 14 क्विंटल मूंग का मोगर जब्त किया है. गुणवत्ता मापदंड पर खरी नहीं उतारने के कारण मूंग के मोगर के 46 बोरों को सीज किया. इन पर पैकिंग डेट और बैज नंबर अंकित नहीं था. इसके अलावा जांच दल ने धर्मा मावा भंडार से मावे का, गणेश मिष्ठान भंडार से कलाकंद, बर्फी का और बीकानेर मावा भंडार से कलाकंद के सैंपल लिए. जांच दल में विधिक माप विज्ञान अधिकारी सुरेश कुमार डूकिया, प्रवर्तन निरीक्षक रामलाल जाट, डेयरी प्रतिनिधि विनय कुमार, प्रेमचंद भाटी और चैनाराम शामिल थे.

पढ़ेंः गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर गहलोत सरकार का एक्शन प्लान, इन जिलों में लगी रासुका

एडीएम मनोज कुमार ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान 14 नवंबर तक चलेगा. इस अभियान के तहत खाद्य सामग्री में मिलावट करने वाले के बारे में सही जानकारी देने वालों को इस बार नकद पुरस्कार देने का भी प्रावधान रखा गया है. उनका कहना है कि मिलावट करने वालों के बारे में जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

नागौर. दीपावली के सीजन में आमजन को शुद्ध मिठाई और खाद्य सामग्री मुहैया करवाने और मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेशभर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिलेभर में जांच और सैंपल लेने की कार्रवाई की जा रही है.

मूंग का मोगर जब्त

अब खाद्य विभाग की टीम ने डेगाना पहुंचकर कार्रवाई की है. जहां खराब खाद्य सामग्री को नष्ट करवाया गया और मिठाई और मावा के सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं. नागौर एडीएम और शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के नोडल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि अभियान के तहत गठित जांच दल ने डेगाना कस्बे में कई प्रतिष्ठानों से सैंपल लिए.

डेगाना तहसीलदार रामनिवास बाना और खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश जांगिड़ के नेतृत्व में इस जांच दल ने भंवरलाल रामस्वरूप सोनी फर्म से करीब 14 क्विंटल मूंग का मोगर जब्त किया है. गुणवत्ता मापदंड पर खरी नहीं उतारने के कारण मूंग के मोगर के 46 बोरों को सीज किया. इन पर पैकिंग डेट और बैज नंबर अंकित नहीं था. इसके अलावा जांच दल ने धर्मा मावा भंडार से मावे का, गणेश मिष्ठान भंडार से कलाकंद, बर्फी का और बीकानेर मावा भंडार से कलाकंद के सैंपल लिए. जांच दल में विधिक माप विज्ञान अधिकारी सुरेश कुमार डूकिया, प्रवर्तन निरीक्षक रामलाल जाट, डेयरी प्रतिनिधि विनय कुमार, प्रेमचंद भाटी और चैनाराम शामिल थे.

पढ़ेंः गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर गहलोत सरकार का एक्शन प्लान, इन जिलों में लगी रासुका

एडीएम मनोज कुमार ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान 14 नवंबर तक चलेगा. इस अभियान के तहत खाद्य सामग्री में मिलावट करने वाले के बारे में सही जानकारी देने वालों को इस बार नकद पुरस्कार देने का भी प्रावधान रखा गया है. उनका कहना है कि मिलावट करने वालों के बारे में जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.