ETV Bharat / entertainment

सलमान खान की वो 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में, जिनमें 'भाईजान' ने एक्शन से कॉमेडी कर थिएटर्स में मचाया धमाल - SALMAN KHAN 59TH BIRTHDAY

सलमान खान के 59वें जन्मदिन के मौके पर जानेंगे भाईजान की उन 5 फिल्मों के बारे में जिसमें जबरदस्त कॉमेडी संग एक्शन भी है.

Salman Khan Birthday
सलमान खान बर्थडे (Movie Poster/ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 13 hours ago

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान बीते तीन दशक से इंडियन सिनेमा पर राज कर रहे हैं. इन तीन दशक में सलमान खान ने कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें कई फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं. सलमान खान के फैंस को लिए गुडन्यूज है कि कल 27 दिसंबर को सलमान अपना 59वां बर्थडे मनाएंगे. सलमान खान को फैंस को बर्थडे पर फिल्म सिकंदर से सरप्राइज गिफ्ट मिलने वाला है. इससे पहले हम बात करेंगे सलमान खान 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में.

वॉन्टेड (2009)
सलमान खान ने फिल्म वॉन्टेड से बॉलीवुड में धमाकेदार एक्शन दिखाया था. सलमान खान के करियर को फिल्म वॉन्टेड ने हवा दी थी. फिल्म में सलमान खान एक आईपीएस राजवीर शेखावत के किरदार में थे. प्रभदेवा ने निर्देशन में बनी फिल्म का बजट 35 करोड़ रुपये था, जिसने 90.21 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वॉन्टेड सलमान खान के करियर की हिट लिस्ट में शामिल है.

दबंग फ्रेंचाइजी (2010)
वॉन्टेड की सक्सेस के बाद सलमान खान साल 2010 में एक्शन कॉमेडी फिल्म 'दबंग' से धमाल मचा दिया था. फिल्म में सलमान खान ने पुलिस इंस्पेक्टर 'चुलबुल पांडे' का मजेदार रोल किया था, जो हंसाता भी है और एक्शन भी दिखाता है. दबंग फ्रेंचाइजी के तीनों पार्ट हिट है. दबंग ने वर्ल्डवाइड 221.14 करोड़ रुपये, दबंग 2 ने 253.54 करोड़ और 230.93 करोड़ रुपये कमाए थे.

टाइगर फ्रेंचाइजी (2012)
वहीं, दबंग के बाद सलमान खान हिट फिल्म के लिए तरस गए और साल 2012 में कबीर खान ने उनके साथ यशराज के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म एक था टाइगर बनाई. एक था टाइगर यशराज स्पाई यूनिवर्स की पहली थी. फिल्म में सलमान खान ने भारतीय जासूस का रोल प्ले किया था. वहीं, फिल्म का दूसरा पार्ट 'टाइगर जिंदा है' और 'टाइगर 3' भी हिट हुए. बीते साल 2023 में रिलीज हुई टाइगर 3 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे.

सुल्तान (2016)

टाइगर की सक्सेस के 4 साल बाद सलमान खान को पहली बार फिल्म सुल्तान के जरिए लाल लंगोट वाले पहलवान के रूप में देखा गया. फिल्म में सलमान खान ने अनुष्का शर्मा से इश्क फरमाया था. बता दें, सुल्तान सलमान खान के करियर की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक है, जिसने वर्ल्डवाइड 623.33 करोड़ रुपये कमाए थे.


पार्टनर (2007)

सलमान खान की कॉमेडी फिल्मों में पार्टनर भी आती है. पार्टनर में सलमान खान के साथ गोविंदा ने अपनी कॉमेडी से धमाल मचा दिया था. पार्टनर 28 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 99.64 करोड़ रुपये की कमाई की थी.


सलमान खान की अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्में
सलमान खान की इन पांच ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ 'हम आपके हैं कौन', 'साजन', 'हम दिल दे चुके सनम' और 'तेरे नाम' के बाद 'बजरंगी भाईजान' भी देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें :

35 करोड़ बजट.. 90 करोड़ कमाई, सलमान खान ने इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के शूटिंग सेट पर बांटी थीं 35 साड़ियां - SALMAN KHAN 59TH BIRTHDAY

सलमान खान के बर्थडे पर रिलीज होगा 'सिकंदर' का टीजर, सोशल मीडिया पर लीक हुआ ये सीन - SIKANDAR TEASER

'बेबी जॉन' में सलमान खान की एंट्री पर जमकर बजी सीटियां, वरुण धवन-कीर्ति सुरेश की फिल्म पर बोले फैंस- ये मूवी तो... - BABY JOHN REVIEW AND RATING

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान बीते तीन दशक से इंडियन सिनेमा पर राज कर रहे हैं. इन तीन दशक में सलमान खान ने कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें कई फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं. सलमान खान के फैंस को लिए गुडन्यूज है कि कल 27 दिसंबर को सलमान अपना 59वां बर्थडे मनाएंगे. सलमान खान को फैंस को बर्थडे पर फिल्म सिकंदर से सरप्राइज गिफ्ट मिलने वाला है. इससे पहले हम बात करेंगे सलमान खान 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में.

वॉन्टेड (2009)
सलमान खान ने फिल्म वॉन्टेड से बॉलीवुड में धमाकेदार एक्शन दिखाया था. सलमान खान के करियर को फिल्म वॉन्टेड ने हवा दी थी. फिल्म में सलमान खान एक आईपीएस राजवीर शेखावत के किरदार में थे. प्रभदेवा ने निर्देशन में बनी फिल्म का बजट 35 करोड़ रुपये था, जिसने 90.21 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वॉन्टेड सलमान खान के करियर की हिट लिस्ट में शामिल है.

दबंग फ्रेंचाइजी (2010)
वॉन्टेड की सक्सेस के बाद सलमान खान साल 2010 में एक्शन कॉमेडी फिल्म 'दबंग' से धमाल मचा दिया था. फिल्म में सलमान खान ने पुलिस इंस्पेक्टर 'चुलबुल पांडे' का मजेदार रोल किया था, जो हंसाता भी है और एक्शन भी दिखाता है. दबंग फ्रेंचाइजी के तीनों पार्ट हिट है. दबंग ने वर्ल्डवाइड 221.14 करोड़ रुपये, दबंग 2 ने 253.54 करोड़ और 230.93 करोड़ रुपये कमाए थे.

टाइगर फ्रेंचाइजी (2012)
वहीं, दबंग के बाद सलमान खान हिट फिल्म के लिए तरस गए और साल 2012 में कबीर खान ने उनके साथ यशराज के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म एक था टाइगर बनाई. एक था टाइगर यशराज स्पाई यूनिवर्स की पहली थी. फिल्म में सलमान खान ने भारतीय जासूस का रोल प्ले किया था. वहीं, फिल्म का दूसरा पार्ट 'टाइगर जिंदा है' और 'टाइगर 3' भी हिट हुए. बीते साल 2023 में रिलीज हुई टाइगर 3 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे.

सुल्तान (2016)

टाइगर की सक्सेस के 4 साल बाद सलमान खान को पहली बार फिल्म सुल्तान के जरिए लाल लंगोट वाले पहलवान के रूप में देखा गया. फिल्म में सलमान खान ने अनुष्का शर्मा से इश्क फरमाया था. बता दें, सुल्तान सलमान खान के करियर की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक है, जिसने वर्ल्डवाइड 623.33 करोड़ रुपये कमाए थे.


पार्टनर (2007)

सलमान खान की कॉमेडी फिल्मों में पार्टनर भी आती है. पार्टनर में सलमान खान के साथ गोविंदा ने अपनी कॉमेडी से धमाल मचा दिया था. पार्टनर 28 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 99.64 करोड़ रुपये की कमाई की थी.


सलमान खान की अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्में
सलमान खान की इन पांच ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ 'हम आपके हैं कौन', 'साजन', 'हम दिल दे चुके सनम' और 'तेरे नाम' के बाद 'बजरंगी भाईजान' भी देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें :

35 करोड़ बजट.. 90 करोड़ कमाई, सलमान खान ने इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के शूटिंग सेट पर बांटी थीं 35 साड़ियां - SALMAN KHAN 59TH BIRTHDAY

सलमान खान के बर्थडे पर रिलीज होगा 'सिकंदर' का टीजर, सोशल मीडिया पर लीक हुआ ये सीन - SIKANDAR TEASER

'बेबी जॉन' में सलमान खान की एंट्री पर जमकर बजी सीटियां, वरुण धवन-कीर्ति सुरेश की फिल्म पर बोले फैंस- ये मूवी तो... - BABY JOHN REVIEW AND RATING

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.