कोटा. नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में किशोरपुरा ईदगाह के बाहर शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी महिलाओं का धरना प्रदर्शन जारी रहा. दिन भर से धरने पर बैठी महिलाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही CAA को वापस लेने और NPR व NRC को रद्द करवाने की मांग की.
पढ़ें- कोटा: हाड़ौती में नही निकली धूप, छूटती रही कंपकंपी
धरना आयोजक शिफा खालिद ने बताया कि कोटा की महिलाओं का इस काले कानून के खिलाफ धरने में भरपूर सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने छोटे मासूम बच्चों को लेकर धरने पर बैठी हैं. वहीं बुजुर्ग महिलाएं भी निरंतर धरने पर बैठी हैं, जिनके जोश के आगे सरकार को झुकना ही पडे़गा और इस संविधान विरोधी काले कानून को वापस लेना पडे़गा. कोटा में भी दिल्ली के शाहीन बाग की तरह नागरिकता कानून कानून का विरोध मुस्लिम महिलाओं ने धरना प्रदर्शन जारी रखा है.