ETV Bharat / city

कोटा के रामगंजमंडी में हैंडपंप उखाड़े जाने पर महिलाओं ने किया हंगामा - कोटा न्यूज़

कोटा के रामगंजमंडी की लक्ष्मीपुरा ग्राम पंचायत की महिलाओं ने हैंडपंप उखाड़ने के मामले मेंं हंगामा कर दिया. महिलाओं का कहना है कि तोड़े गए हैंडपंप को फौरन लगवाया जाए, नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

कोटा न्यूज़, hand pump in area
रामगंजमंडी में महिलाओं ने किया हंगामा
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 2:05 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). कोटा के रामगंजमंडी की लक्ष्मीपुरा ग्राम पंचायत से सटी कॉलोनी के नजदीक लगे हैंडपंप उखाड़ने के मामले में ग्रामीण महिलाओं ने हंगामा कर दिया. इस दौरान एएसआई इंडस्ट्रीज में कोटा स्टोन माइनिंग में चल रहे काम को रुकवा दिया. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर सातलखेड़ी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से समझाइश कर काम शुरू करवाया.

रामगंजमंडी में महिलाओं ने किया हंगामा

इस दौरान ग्रामीण महिलाएं उखड़े हुए हैंडपंप के नजदीक धरना-प्रदर्शन करने लगी. धरने पर बैठी स्थानीय महिला सीमाबाई का कहना है कि कॉलोनी में पानी की बड़ी समस्या है और पानी का टैंकर लगा रखा था. वो भी इंडस्ट्रीज ने बंद करवा दिया. साथ ही कॉलोनी के समीप लगे हैंडपंप को भी जेसीबी मशीन की मदद से उखड़वा दिया.

पढ़ें: महिलाओं पर लाठी चार्ज व विस्थापन के विरोध में जनसभा, सरिस्का वनकर्मियों द्वारा कार्रवाई का मामला

स्थानीय महिला गुड्डीबाई का कहना है कि पहले भी कंपनी ने कोटा स्टोन निकालने के लिए इस जगह की झड़ाई करने की कोशिश की थी और हैंडपंप को भी उखाड़ा था. अब फिर इस हैंडपंप को उखाड़ दिया. वहीं, स्थानीय महिला बेबीबाई का कहना है कि तोड़े गए हैंडपंप को फौरन लगवाया जाए, नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

वहीं, ग्रामीण महिलाओं ने ग्राम पंचायत सरपंच पर भी अभद्रता करने का आरोप लगाया है . ग्राम पंचायत उपसरपंच लक्ष्मण सिंह ने बताया कि ये हैंडपंप एक कंपनी द्वारा उखाड़ा गया है. इस हैंडपंप को तुरंत लगवाया जाए. कॉलोनी में पानी की सबसे ज्यादा समस्या आ रही है. उपसरपंच लक्ष्मण सिंह ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

रामगंजमंडी (कोटा). कोटा के रामगंजमंडी की लक्ष्मीपुरा ग्राम पंचायत से सटी कॉलोनी के नजदीक लगे हैंडपंप उखाड़ने के मामले में ग्रामीण महिलाओं ने हंगामा कर दिया. इस दौरान एएसआई इंडस्ट्रीज में कोटा स्टोन माइनिंग में चल रहे काम को रुकवा दिया. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर सातलखेड़ी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से समझाइश कर काम शुरू करवाया.

रामगंजमंडी में महिलाओं ने किया हंगामा

इस दौरान ग्रामीण महिलाएं उखड़े हुए हैंडपंप के नजदीक धरना-प्रदर्शन करने लगी. धरने पर बैठी स्थानीय महिला सीमाबाई का कहना है कि कॉलोनी में पानी की बड़ी समस्या है और पानी का टैंकर लगा रखा था. वो भी इंडस्ट्रीज ने बंद करवा दिया. साथ ही कॉलोनी के समीप लगे हैंडपंप को भी जेसीबी मशीन की मदद से उखड़वा दिया.

पढ़ें: महिलाओं पर लाठी चार्ज व विस्थापन के विरोध में जनसभा, सरिस्का वनकर्मियों द्वारा कार्रवाई का मामला

स्थानीय महिला गुड्डीबाई का कहना है कि पहले भी कंपनी ने कोटा स्टोन निकालने के लिए इस जगह की झड़ाई करने की कोशिश की थी और हैंडपंप को भी उखाड़ा था. अब फिर इस हैंडपंप को उखाड़ दिया. वहीं, स्थानीय महिला बेबीबाई का कहना है कि तोड़े गए हैंडपंप को फौरन लगवाया जाए, नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

वहीं, ग्रामीण महिलाओं ने ग्राम पंचायत सरपंच पर भी अभद्रता करने का आरोप लगाया है . ग्राम पंचायत उपसरपंच लक्ष्मण सिंह ने बताया कि ये हैंडपंप एक कंपनी द्वारा उखाड़ा गया है. इस हैंडपंप को तुरंत लगवाया जाए. कॉलोनी में पानी की सबसे ज्यादा समस्या आ रही है. उपसरपंच लक्ष्मण सिंह ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.