कोटा. शहर के कामर्स कालेज में छात्र संघ शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर इन दिनों माहौल काफी तनावपूर्ण है. बता दें कि सोमवार को कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को मुख्य अतिथि बनाने की मांग को लेकर छात्र सोमवार को ज्ञापन देने प्राचार्य के कक्ष में गए थे, लेकिन प्राचार्य कक्ष में कोई मौजूद नहीं था.
जिसके बाद छात्र प्राचार्य की कुर्सी पर ज्ञापन चस्पा करने लगे तो एक प्रोफेसर ने छात्रों को कुर्सी पर ज्ञापन चिपकाने से रोका. इस पर माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. छात्र और प्रोफ़ेसर के बीच में काफी तीखी बहस हुई. उसके बाद प्राचार्य कॉमर्स कॉलेज पहुंचे उसके बाद छात्रों ने जोरदार हंगामा किया. वहीं छात्रों ने मांग की के जिस प्रोफेसर ने छात्रों से दुर्व्यवहार किया है वह छात्रों से माफी मांगे.
पढ़ेंः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कोटा में छात्रसंघ के 3 पदाधिकारियों को दिलाई शपथ, कांग्रेस सरकार को भी घेरा
वहीं प्राचार्य और प्रोफेसरों ने निर्णय लिया कि चारों छात्रसंघ की ओर से कार्यक्रम को लेकर सहमति बनेगी. उसके बाद ही कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा अन्यथा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.