ETV Bharat / city

गांवां री सरकारः कोटा में तीसरे चरण में 67 ग्राम पंचायतों में वोटिंग, 2 लाख 64 हजार मतदाता चुनेंगे गांव की सरकार

author img

By

Published : Jan 29, 2020, 9:50 AM IST

कोटा जिले की 67 ग्राम पंचायतों में तीसरे चरण का मतदान जारी है. जिले की खैराबाद और इटावा पंचायत समिति क्षेत्र में वोटिंग हो रही है. एक भी जगह से EVM खराबी की शिकायत नहीं आई है. जिले में 288 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

कोटा न्यूज, kota news, कोटा में तीसरे चरण का मतदान, Third phase voting in Kota
तीसरे चरण का चुनाव

कोटा. प्रदेश भर में बुधवार को पंचायत राज के चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. कोटा जिले की 67 ग्राम पंचायतों में भी वोटिंग हो रही है. जिले की खैराबाद और इटावा पंचायत समिति क्षेत्र में चुनाव हो रहा है.

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग

राहत की बात यह है, कि एक भी जगह से ईवीएम खराबी की शिकायत नहीं आई है. जिले में 288 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

खैराबाद पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में खनन क्षेत्र होने की वजह से सुबह ही बूथों के बाहर लंबी कतारें लग गईं. खैराबाद पंचायत समिति में पहले घंटे के भीतर ही करीब 15 फीसदी मतदान की संभावना है.

पढ़ेंः रामगंजमंडी : अवैध शराब की 5 पेटी जब्त, वोटरों को लुभाने के लिए बांट रहे थे

इटावा में भी किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई है. इटावा क्षेत्र में भी भारी संख्या में वोटर घरों से निकलकर गांव की सरकार चुनने में जुटे हुए हैं.

पूरे जिले में 2,64,063 मतदाता 612 सरपंच पद के प्रत्याशी और 1744 वार्ड पंच के प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे.

पढ़ेंः गांवां री सरकारः कोटा का नवगठित ग्राम पंचायत सिनोता, जिसे है विकास का इंतजार

चुनाव के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. करीब एक हजार से ज्यादा जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. STF और क्विक एक्शन फोर्स भी तैनात हैं. पुलिस का कहना है, कि उनका रिस्पांस टाइम 10 मिनट से कम होगा.

कोटा. प्रदेश भर में बुधवार को पंचायत राज के चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. कोटा जिले की 67 ग्राम पंचायतों में भी वोटिंग हो रही है. जिले की खैराबाद और इटावा पंचायत समिति क्षेत्र में चुनाव हो रहा है.

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग

राहत की बात यह है, कि एक भी जगह से ईवीएम खराबी की शिकायत नहीं आई है. जिले में 288 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

खैराबाद पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में खनन क्षेत्र होने की वजह से सुबह ही बूथों के बाहर लंबी कतारें लग गईं. खैराबाद पंचायत समिति में पहले घंटे के भीतर ही करीब 15 फीसदी मतदान की संभावना है.

पढ़ेंः रामगंजमंडी : अवैध शराब की 5 पेटी जब्त, वोटरों को लुभाने के लिए बांट रहे थे

इटावा में भी किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई है. इटावा क्षेत्र में भी भारी संख्या में वोटर घरों से निकलकर गांव की सरकार चुनने में जुटे हुए हैं.

पूरे जिले में 2,64,063 मतदाता 612 सरपंच पद के प्रत्याशी और 1744 वार्ड पंच के प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे.

पढ़ेंः गांवां री सरकारः कोटा का नवगठित ग्राम पंचायत सिनोता, जिसे है विकास का इंतजार

चुनाव के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. करीब एक हजार से ज्यादा जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. STF और क्विक एक्शन फोर्स भी तैनात हैं. पुलिस का कहना है, कि उनका रिस्पांस टाइम 10 मिनट से कम होगा.

Intro:कोटा जिले की 67 ग्राम पंचायतों में तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. शांतिपूर्वक के मतदान चल रहा है. जिले की खैराबाद और इटावा पंचायत समिति क्षेत्र में यह मतदान हो रहा है. एक भी जगह से किसी तरह की ईवीएम खराबी की शिकायत नहीं आई है. सभी जगह पर मतदान शुरू हो गया है. जिले में 288 बूथ मतदान के लिए बनाए गए हैं.
Body:कोटा.
प्रदेश भर में आज पंचायत राज के चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. ऐसे में कोटा जिले की 67 ग्राम पंचायतों में तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. शांतिपूर्वक के मतदान चल रहा है. जिले की खैराबाद और इटावा पंचायत समिति क्षेत्र में यह मतदान हो रहा है. एक भी जगह से किसी तरह की ईवीएम खराबी की शिकायत नहीं आई है. सभी जगह पर मतदान शुरू हो गया है. जिले में 288 बूथ मतदान के लिए बनाए गए हैं. खैराबाद पंचायत समिति क्षेत्र की माना जाए तो यहां की ग्राम पंचायतों में खनन क्षेत्र होने के चलते सुबह ही लंबी कतारें बूथों के बाहर लग गई है. ऐसे में खैराबाद पंचायत समिति में पहले घंटे के भीतर ही लगभग 15 फ़ीसदी मतदान होने की संभावना जताई जा रही है.
इटावा में भी किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई है. शुरुआत में जो ईवीएम नहीं जलने की शिकायतें आती है, ऐसी कोई शिकायत पूरे जिले से नहीं आई है. इटावा क्षेत्र में भी भारी संख्या में वोटर घरों से निकलकर गांव की सरकार चुनने में जुटे हुए हैं. वह बूथों पर पहुंचे हुए हैं और कतारों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए खड़े हुए हैं.Conclusion:आपको बता दें कि पूरे जिले में 264063 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में से ही वोटर 612 सरपंच पद के प्रत्याशी और 1744 वार्ड पंच के प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे. पुलिस ने में भारी सुरक्षा बल इन चुनावों के लिए तैनात किया हुआ है. करीब एक हजार से ज्यादा जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही एसटीएफ व क्विक एक्शन फोर्स भी किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई के लिए लगाई गई है. पुलिस का कहना है कि उनका रिस्पांस टाइम 10 मिनट से कम होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.