कोटा. प्रदेश भर में बुधवार को पंचायत राज के चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. कोटा जिले की 67 ग्राम पंचायतों में भी वोटिंग हो रही है. जिले की खैराबाद और इटावा पंचायत समिति क्षेत्र में चुनाव हो रहा है.
राहत की बात यह है, कि एक भी जगह से ईवीएम खराबी की शिकायत नहीं आई है. जिले में 288 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
खैराबाद पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में खनन क्षेत्र होने की वजह से सुबह ही बूथों के बाहर लंबी कतारें लग गईं. खैराबाद पंचायत समिति में पहले घंटे के भीतर ही करीब 15 फीसदी मतदान की संभावना है.
पढ़ेंः रामगंजमंडी : अवैध शराब की 5 पेटी जब्त, वोटरों को लुभाने के लिए बांट रहे थे
इटावा में भी किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई है. इटावा क्षेत्र में भी भारी संख्या में वोटर घरों से निकलकर गांव की सरकार चुनने में जुटे हुए हैं.
पूरे जिले में 2,64,063 मतदाता 612 सरपंच पद के प्रत्याशी और 1744 वार्ड पंच के प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे.
पढ़ेंः गांवां री सरकारः कोटा का नवगठित ग्राम पंचायत सिनोता, जिसे है विकास का इंतजार
चुनाव के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. करीब एक हजार से ज्यादा जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. STF और क्विक एक्शन फोर्स भी तैनात हैं. पुलिस का कहना है, कि उनका रिस्पांस टाइम 10 मिनट से कम होगा.