कोटा. शिक्षा नगरी कोटा में देश भर से IIT और मेडिकल की तैयारी के लिए छात्र आते हैं. कोविड-19 के चलते इस बार का सत्र ऑफलाइन क्लासेज का नहीं रहा और ऑनलाइन ही अधिकांश ने पढ़ाई की है. हाल ही में 18 जनवरी को राज्य सरकार ने केंद्र की एसओपी के बाद कोचिंग संस्थानों में ऑफलाइन क्लासेस शुरू की है. इसके बाद ही कोटा की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी कोचिंग शुरू हुए और बच्चे भी यहां पर पढ़ने आ रहे हैं, अभी तादाद कम है.
ऐसे में बच्चों में कोटा के प्रति विश्वास जगाने और उन्हें यहां पर आकर कोचिंग करने की अपील के लिए एक वीडियो सॉन्ग स्थानीय लोगों ने तैयार किया है. इस सॉन्ग 'ये वक्त है बदल जाएगा, वी आर विद यू' में कोटा के जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ-साथ चिकित्सकों और अन्य लोगों को भी जोड़ा है. यह वीडियो सॉन्ग खुद कोटा के उपमहापौर दक्षिण पवन मीणा ने तैयार किया है, साथ ही उन्होंने इसमें अपनी आवाज दी है. जिनके साथ में कोटा शहर की अन्य कई हस्तियां भी शामिल हुई है, साथ ही कोचिंग के दृश्य के साथ-साथ पूरे कोटा की लोकेशन को इसमें शूट किया गया है.
आज इसी वीडियो की लॉन्चिंग यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने की है, साथ ही उन्होंने भी इसमें संदेश दिया है कि कोटा शिक्षा नगरी की अर्थव्यवस्था जो कोचिंग पर टिकी हुई है. उसके लिए बच्चे यहां पर आएं उन्हें हर तरह की सुविधा पहले जैसी ही मिलेगी, साथ ही उनका पूरा ख्याल भी कोटावासी रखने को तैयार हैं. सभी बच्चों को मोटिवेट करने के लिए यह वीडियो सॉन्ग तैयार की गई है.