ETV Bharat / city

BDS seats vacant : कई राउंड की काउंसलिंग के बाद बीडीएस की खाली रह गई 60 फीसदी सीटें, अब मॉपअप राउंड और स्ट्रे वैकेंट का ही सहारा - BDS seats to be filled up by mop up round and stray vacancy counselling

नीट यूजी 2021 के परिणाम के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने एमबीबीएस की काउंसलिंग की थी. इस दौरान डेंटल काउंसलिंग में नीट यूजी में सफल रहे अभ्यर्थियों ने रुचि नहीं दिखाई. इसी कारण बीडीएस की करीब 60 प्रतिशत सीटें खाली रह गई (60 percent BDS seats remain vacant in MBBS counselling) हैं. अब इन्हें मॉपअप राउंड और स्ट्रे वैकेंट से भरा जाएगा.

BDS seats to be filled up by mop up round and stray vacancy counselling
कई राउंड की काउंसलिंग के बाद बीडीएस की खाली रह गई 60 फीसदी सीटें
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 6:40 PM IST

कोटा. नीट यूजी 2021 के परिणाम के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने एमबीबीएस की काउंसलिंग की थी. डेंटल और नर्सिंग की भी काउंसलिंग चल रही थी. डेंटल काउंसलिंग के कई राउंड पूरे हो गए थे. इसमें नीट यूजी में सफल रहे अभ्यर्थियों ने रुचि नहीं दिखाई. इसी कारण बीडीएस की करीब 60 प्रतिशत सीटें खाली रह गई हैं. अब इन्हें भरने के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी मॉपअप राउंड और स्ट्रे वैकेंट राउंड के जरिए काउंसलिंग (BDS seats to be filled up by mop up round and stray vacancy counselling) करेगी.

निजी करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट परिजात मिश्रा ने बताया कि देश में 323 बीडीएस कॉलेजों में 29950 सीटें हैं. इनमें से आधी से ज्यादा सीटें खाली हैं. डेंटल काउंसलिंग ऑफ इंडिया की साइट पर 8 से 9 हजार स्टूडेंट ने ही रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसी संबंध में गुरुवार को एक परिपत्र मेडिकल काउंसलिंग ऑफ कमेटी ने जारी किया है. इसके साथ 2 से 3 मई के बीच रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. यह मॉपअप राउंड रहेगा. बीडीएस में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को 2 से 3 मई के बीच ही चॉइस भी भरनी होगी. उसके बाद 4 मई को सीट एलॉटमेंट की प्रक्रिया होगी.

पढ़ें: महिला चिकित्सक को पीजी डेंटल काउंसलिंग में शामिल करने के आदेश

सीट एलॉटमेंट का परिणाम 5 मई को: सीट एलॉटमेंट के सफल अभ्यर्थियों को 6 से 9 मई तक रिपोर्टिंग और जॉइनिंग भी करनी होगी. मिश्रा ने बताया कि यह प्रक्रिया भी पूरी तरह से ऑनलाइन ही होगी. इसी तरह से स्ट्रे वैकेंट राउंड के लिए भी प्रक्रिया आयोजित होगी. इसमें नया रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग नहीं होगी. सीट एलॉटमेंट का प्रोसेस 10 मई को होगा. इसका परिणाम 11 मई को आएगा. सफल अभ्यर्थियों को 12 से 15 मई के बीच कॉलेज में रिपोर्टिंग और जॉइनिंग देनी होगी.

कोटा. नीट यूजी 2021 के परिणाम के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने एमबीबीएस की काउंसलिंग की थी. डेंटल और नर्सिंग की भी काउंसलिंग चल रही थी. डेंटल काउंसलिंग के कई राउंड पूरे हो गए थे. इसमें नीट यूजी में सफल रहे अभ्यर्थियों ने रुचि नहीं दिखाई. इसी कारण बीडीएस की करीब 60 प्रतिशत सीटें खाली रह गई हैं. अब इन्हें भरने के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी मॉपअप राउंड और स्ट्रे वैकेंट राउंड के जरिए काउंसलिंग (BDS seats to be filled up by mop up round and stray vacancy counselling) करेगी.

निजी करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट परिजात मिश्रा ने बताया कि देश में 323 बीडीएस कॉलेजों में 29950 सीटें हैं. इनमें से आधी से ज्यादा सीटें खाली हैं. डेंटल काउंसलिंग ऑफ इंडिया की साइट पर 8 से 9 हजार स्टूडेंट ने ही रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसी संबंध में गुरुवार को एक परिपत्र मेडिकल काउंसलिंग ऑफ कमेटी ने जारी किया है. इसके साथ 2 से 3 मई के बीच रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. यह मॉपअप राउंड रहेगा. बीडीएस में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को 2 से 3 मई के बीच ही चॉइस भी भरनी होगी. उसके बाद 4 मई को सीट एलॉटमेंट की प्रक्रिया होगी.

पढ़ें: महिला चिकित्सक को पीजी डेंटल काउंसलिंग में शामिल करने के आदेश

सीट एलॉटमेंट का परिणाम 5 मई को: सीट एलॉटमेंट के सफल अभ्यर्थियों को 6 से 9 मई तक रिपोर्टिंग और जॉइनिंग भी करनी होगी. मिश्रा ने बताया कि यह प्रक्रिया भी पूरी तरह से ऑनलाइन ही होगी. इसी तरह से स्ट्रे वैकेंट राउंड के लिए भी प्रक्रिया आयोजित होगी. इसमें नया रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग नहीं होगी. सीट एलॉटमेंट का प्रोसेस 10 मई को होगा. इसका परिणाम 11 मई को आएगा. सफल अभ्यर्थियों को 12 से 15 मई के बीच कॉलेज में रिपोर्टिंग और जॉइनिंग देनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.