ETV Bharat / city

आर्मी रोड पर फिर हुआ हादसा, ब्रेक फेल से अनियंत्रित ट्रक ने स्‍कूटी को मारी टक्‍कर, जेल प्रहरी की मौत

कोटा के आर्मी रोड पर लगातार दूसरे दिन एक सड़क हादसे में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई. इस दुुर्घटना में कोटा सेंट्रल जेल में तैनात जेल प्रहरी बलजीत सिंह की मौत हो गई और उसके साथ स्‍कूटी पर सवार महिला घायल हो गई. हादसा एक ट्रक के ब्रेक फेल हो जाने की वजह से (Truck hit scooty in Kota) हुआ.

Truck hit scooty in Kota, Jail guard died in the accident
आर्मी रोड पर फिर हुआ हादसा, ब्रेक फेल से अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से स्‍कूटी को मारी टक्‍कर, जेल प्रहरी की मौत
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 7:44 PM IST

कोटा. शहर के आर्मी रोड पर लगातार दूसरे दिन सड़क हादसे में एक जने की जान चली गई. इस दुर्घटना में 35 वर्षीय जेल प्रहरी बलजीत सिंह की दर्दनाक मौत हो (Jail guard death in road accident) गई. साथ ही उसके साथ स्कूटी पर सवार जेल प्रहरी सीमा कश्यप घायल हो गई. सीमा को एमबीएस अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है. हादसा माला फाटक रेलवे और ब्रिज पर चल रहे ट्रक के ब्रेक फेल होने के चलते हुआ.

ब्रेक फेल से अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से स्‍कूटी को टक्‍कर मारी. इस दुर्घटना में बलजीत की मौत हो गई. स्‍कूटी पर सवार सीमा कश्‍यप घायल हो गई. नयापुरा थाने के सब इंस्पेक्टर नवल किशोर शर्मा ने बताया कि उच्चैन, भरतपुर निवासी मृतक जेल प्रहरी बलजीत सिंह कोटा सेंट्रल जेल में तैनात था. जिसके शव को पोस्टमार्टम कर शव उसके भाई के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने ट्रक को जब्‍त कर लिया है. ड्राइवर फरार हो गया है. कोटा जेल कार्मिकों ने बताया कि बलजीत सेंट्रल जेल परिसर में ही अपने भतीजे और छोटे भाई के साथ रहता था. भतीजा और छोटा भाई कोटा से कोचिंग कर रहे हैं. जबकि बलजीत का परिवार भरतपुर के उच्चैन में ही रहता है. उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ गांव में रहती है.

पढ़ें: महिला कांस्टेबल को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

बलजीत गुरुवार शाम को ट्रेन से अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने छुट्टी लेकर जा रहा था. जिसे छोड़ने के लिए जेल प्रहरी सीमा कश्यप अपनी स्कूटी से गई थी. इसी दौरान के हादसे का शिकार हो गए. आपको बता दें कि बुधवार को भी ट्रक के कुचलने से 42 वर्षीय महिला कांस्‍टेबल सुषमा सहरावत की मौत हो गई थी. महिला कांस्टेबल भीमगंज मंडी थाने में तैनात थी, जहां से एसपी ऑफिस डाक देने के लिए गई थी और वापस जाते समय यह हादसा हो गया था. गुरुवार को सुषमा के शव का हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

कोटा. शहर के आर्मी रोड पर लगातार दूसरे दिन सड़क हादसे में एक जने की जान चली गई. इस दुर्घटना में 35 वर्षीय जेल प्रहरी बलजीत सिंह की दर्दनाक मौत हो (Jail guard death in road accident) गई. साथ ही उसके साथ स्कूटी पर सवार जेल प्रहरी सीमा कश्यप घायल हो गई. सीमा को एमबीएस अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है. हादसा माला फाटक रेलवे और ब्रिज पर चल रहे ट्रक के ब्रेक फेल होने के चलते हुआ.

ब्रेक फेल से अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से स्‍कूटी को टक्‍कर मारी. इस दुर्घटना में बलजीत की मौत हो गई. स्‍कूटी पर सवार सीमा कश्‍यप घायल हो गई. नयापुरा थाने के सब इंस्पेक्टर नवल किशोर शर्मा ने बताया कि उच्चैन, भरतपुर निवासी मृतक जेल प्रहरी बलजीत सिंह कोटा सेंट्रल जेल में तैनात था. जिसके शव को पोस्टमार्टम कर शव उसके भाई के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने ट्रक को जब्‍त कर लिया है. ड्राइवर फरार हो गया है. कोटा जेल कार्मिकों ने बताया कि बलजीत सेंट्रल जेल परिसर में ही अपने भतीजे और छोटे भाई के साथ रहता था. भतीजा और छोटा भाई कोटा से कोचिंग कर रहे हैं. जबकि बलजीत का परिवार भरतपुर के उच्चैन में ही रहता है. उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ गांव में रहती है.

पढ़ें: महिला कांस्टेबल को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

बलजीत गुरुवार शाम को ट्रेन से अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने छुट्टी लेकर जा रहा था. जिसे छोड़ने के लिए जेल प्रहरी सीमा कश्यप अपनी स्कूटी से गई थी. इसी दौरान के हादसे का शिकार हो गए. आपको बता दें कि बुधवार को भी ट्रक के कुचलने से 42 वर्षीय महिला कांस्‍टेबल सुषमा सहरावत की मौत हो गई थी. महिला कांस्टेबल भीमगंज मंडी थाने में तैनात थी, जहां से एसपी ऑफिस डाक देने के लिए गई थी और वापस जाते समय यह हादसा हो गया था. गुरुवार को सुषमा के शव का हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.