कोटा. कोटा दौरे पर आए लोक सभा स्पीकर ओम बिरला मंगलवार देर रात दिल्ली रवाना (Om Birla Kota Tour) हो गए. बिरला के कोटा स्थित शक्ति नगर स्थित कैंप ऑफिस में अज्ञात व्यक्ति के फोन कर हमला करने की धमकी (Threat Call to Lok Sabha Speaker) देने का मामला सामने आया है.
फोन करने वाला व्यक्ति लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से बात करना चाह रहा था और कह रहा था कि उसे जरूरी बात करनी है. जब कैंप ऑफिस के कार्मिकों ने असमर्थता जताई, तो उसने हमले की धमकी दे दी.
हमले की धमकी की जानकारी पुलिस को दी गई. हमले की धमकी (Threat Call to Lok Sabha Speaker) मिलते ही केंद्र व राज्य सरकार की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं. पुलिस एक्टिव हो गई और पड़ताल में जुट गई. आरोपी ने लोकसभा स्पीकर से बात करने के लिए अपना नंबर भी उपलब्ध करा दिया था. ट्रेस करने पर वो अजमेर का शराबी युवक निकला. वैसे इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. सूत्रों के अनुसार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
स्पीकर बिरला को जेड कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई है. कार्यक्रम के दौरान वो देर रात रामगंज मंडी इलाके में गए थे. वहां भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बात किए गए थे. उन पर हमले की सूचना मिलते ही केंद्र और राज्य सरकार की खुफिया व सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थीं. इस पूरे प्रकरण पर सबने चुप्पी साध ली है. न तो लोकसभा स्पीकर के कैंप ऑफिस से कोई कुछ बोल रहा है और न ही पुलिस कुछ बता रही है.
बिरला सुल्तानपुर इलाके के दौरे पर गए थे तो पूरे इलाके को सील कर दिया गया था. यहां तक कि पुलिस ने मेगा हाईवे को भी डायवर्ट कर दिया. मेटल डिटेक्टर के बिना लोगों को प्रवेश नहीं दिया गया था. साथ ही हर व्यक्ति की जांच भी की गई थी. बम और डॉग स्क्वायड के अलावा कमांडो भी उनकी सुरक्षा में लगाए गए. सिरफिरे के इस कॉल के कारण सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई जिससे भारी वाहन डायवर्ट नहीं हो पाए. इनमें बसें और ट्रक शामिल थे. ऐसे में यह घंटों तक सुल्तानपुर कस्बे के दोनों छोर के बाहर ही खड़े रहे.