ETV Bharat / city

संगम यात्रा पर निकले वीर हनुमान, 9वें दिन पहुंचे कोटा

कोटा में सोमवार को भीलवाड़ा से प्रयागराज गंगा स्नान के लिए ले जाई जा रही वीर हनुमान की विशाल प्रतिमा पहुंची. इस दौरान सभी ने प्रतिमा के दर्शन किए. इस दौरान लोगों को जैसे जैसे वीर हनुमान की प्रतिमा के पधारने की सूचना मिल रही थी वैसे ही लोग अंटाघर सर्किल स्थित शहीद स्मारक पहुंच रहे हैं.

author img

By

Published : Feb 17, 2020, 5:33 PM IST

Veer Hanuman, कोटा की खबर
कोटा पहुंची वीर हनुमान की विशाल प्रतिमा

कोटा. शहरवासियों ने सोमवार को भीलवाड़ा से प्रयागराज गंगा स्नान के लिए ले जाई जा रही वीर हनुमान की विराट प्रतिमा के दर्शन किए. विराट हनुमान रात तीन बजे कोटा पहुंचे. जिन्हें हनुमान भक्तों की ओर से प्रतिमा के दर्शन के लिए अंटाघर में विश्राम करवाया गया.

Veer Hanuman, कोटा की खबर
64 टन वजनी, 28 फीट लंबी और 10 फीट चौड़ी वीर हनुमान की प्रतिमा

वहीं, शहरवासियों को जैसे-जैसे शहर में विराट स्वरूप में हनुमान के पधारने की सूचना मिल रही है, लोग अंटाघर सर्किल स्थित शहीद स्मारक पहुंच रहे हैं. जहां ट्रेलर में विराजमान प्रतिमा का श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं और खुद को धन्य मान रहे हैं. क्योंकि अमुमन इतनी विशालकाय हनुमान की प्रतिमा क्षेत्र में कहीं नहीं है. जो आज कोटा शहर की धरती पर पहुंची है.

कोटा पहुंची वीर हनुमान की विशाल प्रतिमा

इस दौरान प्रतिमा के साथ चल रहे पंडितों के मुताबिक प्रतिमा का निर्माण भीलवाड़ा में सैकड़ों कारिगरों ने महिनों की कारिगरी करके किया हैं. जिसे महंत बाबूगिरी महाराज ने निर्मित करवाई है. अब प्रतिमा को प्रयागराज स्थित गंगा में डूबकी लगाकर स्नान करवाया जाएगा. 9 फरवरी को विराट स्वरूप हनुमान प्रयागराज की यात्रा पर निकले है. जगह-जगह गांव, ढाणियों, कस्बों और शहरों में इनके दर्शन भी करवाए जा रहे हैं.

पढ़ें- जनता से माफी मांगना कोई गुनाह नहीं है : अली अनवर

सोमवार को भगवान हनुमान की विराट प्रतिमा के कोटावासी दर्शन कर रहें हैं. मंगलवार को प्रतिमा अंता और बारां होते हुए शिवपुरी के लिए रवाना होगी. यह विराट प्रतिमा 64 टन वजनी, 28 फीट लंबी, 10 फीट चौड़ी और 5 फीट मोटी है. पैरों में राक्षक की प्रतिमा है. प्रतिमा को प्रयागराज में मां गंगा में स्नान करवाने के बाद कहां विराजमान करवाया जाएगा यह फिलहाल अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि विराट स्वरूप वाले हनुमान को भीलवाड़ा में ही वापस लाया जाएगा.

कोटा. शहरवासियों ने सोमवार को भीलवाड़ा से प्रयागराज गंगा स्नान के लिए ले जाई जा रही वीर हनुमान की विराट प्रतिमा के दर्शन किए. विराट हनुमान रात तीन बजे कोटा पहुंचे. जिन्हें हनुमान भक्तों की ओर से प्रतिमा के दर्शन के लिए अंटाघर में विश्राम करवाया गया.

Veer Hanuman, कोटा की खबर
64 टन वजनी, 28 फीट लंबी और 10 फीट चौड़ी वीर हनुमान की प्रतिमा

वहीं, शहरवासियों को जैसे-जैसे शहर में विराट स्वरूप में हनुमान के पधारने की सूचना मिल रही है, लोग अंटाघर सर्किल स्थित शहीद स्मारक पहुंच रहे हैं. जहां ट्रेलर में विराजमान प्रतिमा का श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं और खुद को धन्य मान रहे हैं. क्योंकि अमुमन इतनी विशालकाय हनुमान की प्रतिमा क्षेत्र में कहीं नहीं है. जो आज कोटा शहर की धरती पर पहुंची है.

कोटा पहुंची वीर हनुमान की विशाल प्रतिमा

इस दौरान प्रतिमा के साथ चल रहे पंडितों के मुताबिक प्रतिमा का निर्माण भीलवाड़ा में सैकड़ों कारिगरों ने महिनों की कारिगरी करके किया हैं. जिसे महंत बाबूगिरी महाराज ने निर्मित करवाई है. अब प्रतिमा को प्रयागराज स्थित गंगा में डूबकी लगाकर स्नान करवाया जाएगा. 9 फरवरी को विराट स्वरूप हनुमान प्रयागराज की यात्रा पर निकले है. जगह-जगह गांव, ढाणियों, कस्बों और शहरों में इनके दर्शन भी करवाए जा रहे हैं.

पढ़ें- जनता से माफी मांगना कोई गुनाह नहीं है : अली अनवर

सोमवार को भगवान हनुमान की विराट प्रतिमा के कोटावासी दर्शन कर रहें हैं. मंगलवार को प्रतिमा अंता और बारां होते हुए शिवपुरी के लिए रवाना होगी. यह विराट प्रतिमा 64 टन वजनी, 28 फीट लंबी, 10 फीट चौड़ी और 5 फीट मोटी है. पैरों में राक्षक की प्रतिमा है. प्रतिमा को प्रयागराज में मां गंगा में स्नान करवाने के बाद कहां विराजमान करवाया जाएगा यह फिलहाल अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि विराट स्वरूप वाले हनुमान को भीलवाड़ा में ही वापस लाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.