ETV Bharat / city

कोटा में दिखा नौतपा का असर, 46.9 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान

कोटा में गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बुधवार को शहर का तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस साल का सबसे अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कोटा न्यूज, कोटा मौसम की खबर, कोटा में तापमान पहुंचा 46.9 डिग्री सेल्सियस, राजस्थान न्यूज,  Kota news, Kota weather news, Kota temperature reached 46.9 degree Celsius, Rajasthan news
कोटा में पड़ी गर्मी की मार
author img

By

Published : May 27, 2020, 6:40 PM IST

कोटा. जिले में कोरोना के बाद अब गर्मी ने अपनी कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बुधवार को शहर का तापमान 46.9 डिग्री पर पहुंच गया, जो इस साल का सबसे अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 33.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सर्वाधिक रहा.

गर्मी का आलम ये है कि, यहां सुबह 8 बजे से ही गर्म हवाएं चलना शुरू हो जाती हैं, जो शाम तक चलती रहती हैं. वहीं, नौतपा के चलते सूर्य के तीव्र वेग से आग बरसने लगी है. जिसने सुबह से शाम तक हवाओं को गर्म किया हुआ है. लू के थपेड़ों ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर रख दिया. लू के कारण कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहा है. शहर की सभी सड़कें सूनी पड़ी हुई हैं. साथ ही बाजार में भी चहल-पहल देखने को नहीं मिल रही है.

पढ़ेंः स्पेशल: राजस्थानी शाही सब्जी 'सांगरी' को लगी मौसम की नजर, कई औषधीय गुणों से है भरपूर

मौसम विभाग ने दी चेतावनी...

मौसम विभाग ने उत्तर भारत में अगले तीन दिनों तक दोपहर एक बजे से पांच बजे तक लोगों को घरों से नहीं निकले की सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार कोटा रेड जोन में है. गुरुवार को भी यहां भीषण लू चलेंगी. इसके बाद 29 मई को तापमान में कमी आने की संभावना है.

पिछले साल की तुलना में अधिक तापमान...

इस बार पिछले साल के मुकाबले तापमान अधिक है. पिछले साल 26 मई को 43.4 डिग्री था, जबकि इस साल 46.5 डिग्री पर रहा. पिछले साल के मुकाबले पारा भी 3.1 डिग्री अधिक रहा.

कोटा. जिले में कोरोना के बाद अब गर्मी ने अपनी कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बुधवार को शहर का तापमान 46.9 डिग्री पर पहुंच गया, जो इस साल का सबसे अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 33.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सर्वाधिक रहा.

गर्मी का आलम ये है कि, यहां सुबह 8 बजे से ही गर्म हवाएं चलना शुरू हो जाती हैं, जो शाम तक चलती रहती हैं. वहीं, नौतपा के चलते सूर्य के तीव्र वेग से आग बरसने लगी है. जिसने सुबह से शाम तक हवाओं को गर्म किया हुआ है. लू के थपेड़ों ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर रख दिया. लू के कारण कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहा है. शहर की सभी सड़कें सूनी पड़ी हुई हैं. साथ ही बाजार में भी चहल-पहल देखने को नहीं मिल रही है.

पढ़ेंः स्पेशल: राजस्थानी शाही सब्जी 'सांगरी' को लगी मौसम की नजर, कई औषधीय गुणों से है भरपूर

मौसम विभाग ने दी चेतावनी...

मौसम विभाग ने उत्तर भारत में अगले तीन दिनों तक दोपहर एक बजे से पांच बजे तक लोगों को घरों से नहीं निकले की सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार कोटा रेड जोन में है. गुरुवार को भी यहां भीषण लू चलेंगी. इसके बाद 29 मई को तापमान में कमी आने की संभावना है.

पिछले साल की तुलना में अधिक तापमान...

इस बार पिछले साल के मुकाबले तापमान अधिक है. पिछले साल 26 मई को 43.4 डिग्री था, जबकि इस साल 46.5 डिग्री पर रहा. पिछले साल के मुकाबले पारा भी 3.1 डिग्री अधिक रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.