इटावा (कोटा). जिले के इटावा इलाके में बूढ़ादीत थाना क्षेत्र में शनिवार को एक अध्यापक की बेरहमी से हत्या का मामला (Teacher brutally murdered in Kota) सामने आया है. अध्यापक राजेंद्र मीणा अपने गांव बिसलाई से बाइक पर सवार होकर सुल्तानपुर गांव पर जा रहे थे. रास्ते में बिसलाई माताजी के नजदीक पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए हमलावरों ने धारदार हमला कर दिया. ऐसे में बाइक पर बैठे हुए ही उसके सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया. घायल अवस्था में ही शिक्षक राजेंद्र मीणा ने अपने परिजनों को फोन किया और घटना की जानकारी दी.
घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे सुल्तानपुर अस्पताल ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर बूढ़ादीत थाना अधिकारी रामेश्वर मीणा सहित पूरा जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी परिजनों से ली. अचानक हुए इस हमले और हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मृतक के शव को सुल्तानपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर पोस्टमार्टम और आगे की प्रक्रिया होगी. पुलिस ने मौके से लहूलुहान बाइक को भी जब्त कर लिया है.
पढ़ें-Murder In Nagaur: चाकू से गोदकर युवक की हत्या
पुलिस बोली कुछ भी स्पष्ट नहीं- जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षक राजेंद्र मीणा बिसलाई गांव का निवासी था. वे मोरपा डाहरा के सरकारी विद्यालय में कार्यरत थे. एसएचओ रामेश्वर मीणा ने बताया कि उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है. हमलावर कितने थे और यह घटना किस कारण से हुई कुछ भी स्पष्ट सामने नहीं है. घटनास्थल पर हमलावर और मृतक के अलावा कोई मौजूद नहीं था. मौके के हालात और मृतक के शरीर पर लगे घाव के अनुसार एक से ज्यादा हमलावर लग रहे हैं.
इटावा पुलिस उपाधीक्षक राजेश मलिक का भी कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर बताया है कि घटना सुबह साढ़े 3 से चार बजे के बीच की है. इसकी जानकारी हमें देरी से मिली है. परिजनों ने बताया कि घायल अवस्था में अध्यापक राजेंद्र मीणा ने ही उन्हें फोन पर सूचना दी थी. इसके बाद मौके पर पहुंचे थे.