कोटा. जिले में रविवार को कोटा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मौजूद रहे. सुभाष नगर में आयोजित हुए इस समारोह में कोटा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शपथ दिलवाई.
समारोह में हरपाल सिंह ने अध्यक्ष,सतीश छाबड़ा ने उपाध्यक्ष, मुरलीधर मालपानी ने महासचिव, राकेश चौधरी ने सचिव, विनोद हुड्डा ने कोषाध्यक्ष, घनस्याम चावला ने संघठन सचिव और नवीन खत्री ने प्रचार मंत्री की शपथ ली.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोटा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी. बिरला ने कहा एसोसिएशन ट्रांसपोर्ट वेबसाइट की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का काम करती है.
साथ ही आमजन की घरेलू चीजों को सही समय पर सुरक्षित मुकाम तक पहुंच आती है. ऐसे में ट्रांसपोर्ट स्टेशन का आम जिंदगी में बड़ा अहम रोल है. बिरला ने एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ अपने काम का निर्वहन करने के लिए कहा.