कोटा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड ने टर्म -2 परीक्षाओं की डेटशीट जारी (CBSE 10th 12th term 2 exam date released) कर दी है. इसके बाद साफ हो गया है कि जेईई मेन 2022 और सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं आपस में टकरा नहीं रहीं हैं, लेकिन दोनों परीक्षाएं विद्यार्थियों को साथ ही देनी होगी. बच्चों को जेईई मेन्स और बोर्ड परीक्षाओं के बीच सामंजस्य बैठाकर पढ़ाई करनी होगी. इससे जेईई मेन्स की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स परेशान (Students upset due to JEE Main and CBSE exams date) हैं.
निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि 12वीं परीक्षा की डेट शीट जारी होने के साथ ही अब स्टूडेंट्स इसलिए परेशान हो रहे हैं, क्योंकि पहली बार 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के बीच में जेईई-मेन्स परीक्षा होने जा रही है.
पढ़ें. दो साल बाद ऑफलाइन परीक्षा दे रहे बच्चों से किया संवाद, बढ़ाया आत्मविश्वास
जारी की गई तारीखों में 7 मई को कैमेस्ट्री, 13 मई को इंग्लिश, 20 मई को फिजिक्स, 30 मई को बायलॉजी, 2 जून को फिजिकल एजुकेशन, 7 जून को मैथ्स और 13 जून को कम्प्यूटर साइंस का पेपर होगा, जबकि जेईई-मेन्स के दूसरे अटेम्प्ट की परीक्षा तिथियां 24 से 29 मई के मध्य रखी गई है. ऐसे में वे स्टूडेंट्स जिनके पास एडिशनल बॉयलोजी है उनके लिए 28 एवं 29 मई को होने वाली जेईई मेन्स परीक्षा देना चुनौती रहेगी.
साथ ही ऐसे स्टूडेंट्स का जेईई मेन्स और बोर्ड परीक्षा केन्द्र अलग शहरों में है तो उन्हें सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा एक दिन के अंतराल में तय करनी होगी. कक्षा 10 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होकर 24 मई तक होंगी, वहीं 12वीं की 26 अप्रैल से 15 जून तक होंगी. जबकि जेईई मेन्स परीक्षा का पहला सेशन 16 से 21 अप्रैल और दूसरा 24 से 29 मई के बीच में आयोजित हो रहा है.
स्टूडेंट्स को सलाह, जेईई मेन्स का सेंटर वहीं, चुने जहां बोर्ड परीक्षा देंगे
अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष जेईई मेन्स परीक्षा के आवेदन में विद्यार्थियों को केवल अप्रैल अटेम्प्ट के आवेदन को ही लिया जा रहा है. ऐसे में स्टूडेंट्स को मई अटेम्प्ट की परीक्षा के लिए दोबारा आवेदन करना होगा. अब स्टूडेंट मई में परीक्षा के लिए उसी शहर का परीक्षा केन्द्र प्राथमिकता में रखेंगे जहां उन्हें अपनी 12वीं बोर्ड परीक्षा देनी होगी. इसी वजह से संभवतः जेईई मेन्स ने अभी मई परीक्षा के आवेदन नहीं लिए हैं. विद्यार्थियों को मई परीक्षा के आवेदन के साथ परीक्षा केन्द्रों को बोर्ड के अनुरूप चुनने का अवसर दिया है.
आहूजा ने बताया कि जेईई मेन अप्रैल परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन जारी है. इसमें रोजाना हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स आवेदन कर रहे हैं. अब तक 3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च रखी गई है. ऐसे में 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों के इस वर्ष जेईई मेन्स में बैठने की संभावना है.