कोटा. प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी वर्तमान दौर में एक भंवर जाल में फंसे हुए हैं. अगस्त महीने के इस दूसरे पखवाड़े में उन्हें आईआईएससी बेंगलुरु, बिट्स पिलानी, डब्ल्यूबी-जेईई जैसे संस्थानों की एडमिशन काउंसलिंग में भाग लेना है. वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (JEE Main) के अंतिम चतुर्थ चरण की तैयार भी करनी है.
इसके अतिरिक्त सीबीएसई (CBSE) की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम (12th board result) से असंतुष्ट विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षा में भी सम्मिलित होना है. यह सब 16 अगस्त से प्रारंभ हो जाएगा. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 16 अगस्त को डब्ल्यूबी जेईई के प्रथम राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग का अंतिम दिन है. आगामी 19 अगस्त प्रथम राउंड काउंसलिंग का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. बिटसेट स्कोर के आधार पर बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी, गोवा व हैदराबाद के इंटीग्रेटेड फर्स्ट डिग्री पाठ्यक्रमों बी-टेक व बी फार्मा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 21 अगस्त घोषित की गई है.
यह भी पढ़ें. शिक्षण संस्थाएं खोलने से असंतुष्ट संचालक, कहा- 16 अगस्त से खोले स्कूल... छोटे बच्चों की कक्षाएं भी हो शुरू
इसके अतिरिक्त 23 अगस्त को प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु के बीएस रिसर्च पाठ्यक्रमों में केवीपीवाय के आधार पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का आयोजन किया जाना है. देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी की गई छोटी सी भी गलती का उन्हें बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. वर्तमान समय में इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए एक ठोस नीति की आवश्यकता है.
आईआईटी संस्थान जेईई एडवांस्ड परीक्षा (JEE Advanced) के आधार पर श्रेष्ठ प्रतिभाओं का चयन कर प्रवेश देते हैं. यदि राष्ट्रीय महत्व के अन्य संस्थान निजी या सरकारी संस्थान बिट्स पिलानी, इंडियन आईआईएसईआर, ट्रिपल आईटी हैदराबाद (IIIT Hyderabad) भी प्रवेश का आधार जेईई एडवांस्ड को लें. ऐसे में सेंट्रल काउंसलिंग के आधार पर प्रवेश दिए जाएं तो विद्यार्थियों और अभिभावकों को राहत प्राप्त हो सकती है.