कोटा. ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिंग (Joint Admission Counseling 2021) के तहत इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमन और नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी की रिक्त (बीआर्क) की सीटों के लिए स्पॉट राउंड काउंसलिंग (Special Spot Round Counseling 2021) का 16 दिसंबर को सुबह 11 बजे से ऑफलाइन आयोजन होगा. पात्र विद्यार्थियों को सम्मिलित होने के लिए मय मूल दस्तावेजों के स्वयं उपस्थित होना होगा. इसका आयोजन इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमन के सेमिनार हॉल में किया जाएगा.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इसमें सम्मिलित होने के लिए ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिंग आर्किटेक्चर में पूर्व पंजीकृत विद्यार्थियों के साथ ही नए पात्र विद्यार्थी भी सम्मिलित हो सकते हैं. नए विद्यार्थियों को 16 दिसंबर को स्वयं उपस्थित होकर पंजीकरण फॉर्म भरना होगा. सुबह 11 बजे तक रिपोर्ट करने वाले सभी पात्र विद्यार्थियों की नाटा 2021 के स्कोर के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर प्रकाशित की जाएगी. प्रकाशित मेरिट सूची के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा.
इच्छुक सभी पात्र विद्यार्थियों को आगाह करते हुए बताया कि स्पेशल स्पॉट राउंड के तहत सीट अलॉटमेंट होने पर विद्यार्थी को आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ ही 1 लाख 32 हजार एडमिशन फीस का डिमांड-ड्राफ्ट भी जमा कराना होगा. यह डिमांड ड्राफ्ट जेएसी दिल्ली के नाम से दिल्ली में भुगतान देय होना चाहिए.
सीएसएबी ने बढ़ाई समय सीमा
देव शर्मा ने बताया कि सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीएसएबी) ने हाल ही में सीट एलॉटमेंट में सफल विद्यार्थियों के लिए सीट असेप्टेंस फीस जमा कराने व क्वेरी रिस्पांस की समय सीमा आगामी 13 दिसंबर तक बढ़ा दी है. विद्यार्थी सीट असेप्टेंस फीस 13 दिसंबर दोपहर 12 बजे तक जमा करा सकते हैं. क्वेरी रिस्पांस के लिए विद्यार्थियों को 13 दिसंबर शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है.