कोटा. जिले में कोरोना के 6 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें एक कांस्टेबल, शिक्षक, फल का ठेला लगाने वाला और कोचिंग संस्थान का कार्मिक पॉजिटिव मिला है. अब कोटा में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 775 पर पहुंच गया है. इसके अलावा बूंदी जिले में भी दो पॉजिटिव आए हैं. जिनमें नीम का खेड़ा निवासी 33 वर्षीय युवक और बूंदी शहर की 30 वर्षीय महिला पॉजिटिव मिली है.
वहीं कोटा ग्रामीण एसपी ऑफिस में तैनात 30 वर्षीय कांस्टेबल और दो अन्य पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को कोरोना जांच के लिए नमूना दिया था. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आई है. रिपोर्ट आने के पहले ही कांस्टेबल कोटा ग्रामीण एसपी ऑफिस में ड्यूटी करने के लिए पहुंच गए. इसके बाद उन्हें कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिली. जिसके उन्होंने आसपास के पुलिस कार्मिकों को सूचना दी, जिससे पूरे एसपी ऑफिस में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार पॉजिटिव आया पुलिसकर्मी अटवाल नगर में रहता है.
बालाकुंड निवासी निजी कोचिंग संस्थान में हाउसकीपिंग का काम करने वाला एक 30 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित मिला है. यह व्यक्ति कई दिनों से कोचिंग संस्थान नहीं जा रहा था. साथ ही 50 वर्षीय महिला और उनका 25 वर्षीय बेटा भी पॉजिटिव आया है. इस तरह से बालाकुंड निवासी 42 वर्षीय एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव आया है, जोकि डीएवी स्कूल रोड तलवंडी पर फल फ्रूट का ठेला लगाते हैं. हालांकि उनका कहना है कि बीते लंबे समय से कर्फ्यू के चलते वे ठेला लगाने नहीं जा रहे थे.
कोटा से बारां अप-डाउन करने वाले शिक्षक मिले पॉजिटिव
कुन्हाड़ी कमला उद्यान निवासी 52 वर्षीय सरकारी टीचर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. शिक्षक बारां जिले के अंता तहसील के दुगारी गांव में तैनात हैं और रोज कोटा से अपने एक अन्य शिक्षक के साथ कार से ही बाहर जा रहे थे. इनके स्कूल के कुछ शिक्षक बंबुलिया माताजी में तैनात शिक्षिका के साथ कार से कोटा से अप डाउन करते थे. ऐसे में इनके स्कूल में भी नमूने लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट में वह पॉजिटिव आए हैं. नमूने लेने के बाद बुधवार से ही उन्हें स्कूल आने के लिए मना कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें- राजस्थान बोर्ड ऑफिस में पकड़े गए 2 पाकिस्तानी युवक, पुलिस ने पूछताछ कर भेजा जोधपुर
सांप काटने के बाद महिला पहुंची अस्पताल हुई पॉजिटिव
बूंदी के नीमकाथाना निवासी 35 वर्षीय युवक पॉजिटिव आया है. इसके अलावा 30 वर्षीय महिला भी बूंदी जिले की पॉजिटिव आई है. महिलो को सांप के काटने पर एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उपचार के दौरान उसका कोरोना वायरस टेस्ट करवाया गया था, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव आई है. हालांकि गुरुवार देर रात उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई है और उसके शव को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है.