कोटा. शहर में मर्दानी 2 फिल्म को लेकर फसाद बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को फिल्म के विरोध में फिर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शहर में निकले. वे शहर के सभी सिनेमाघरों में पहुंचे और प्रबंधन को ज्ञापन दिया. साथ ही मांग की वह मर्दानी 2 फिल्म को अपने सिनेमाघरों में ना दिखाएं.
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का कहना है कि फिल्म निर्ताओं ने कोटा शहर को देश दुनिया में बदनाम करने के इरादे से यह फिल्म बनाई है. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की मांग है कि ना तो फिल्म दिखाए ना ही फिल्म का ट्रेलर स्क्रीन पर चलाए. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शहर में कहीं पर भी मर्दानी 2 के पोस्टर भी नहीं लगाने को कहा है.
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का कहना है कि आगर सिनेमाघरों में यह फिल्म दिखाई गई तो सिनेमाघरों के प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. साथ राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म निर्देशक को खुली चेतावनी दी, की अगर कोटा शहर के अलावा फिल्म को राजस्थान के दूसरे शहरों में दिखाने और चलाने की कोशिश की गई, तो उसका असर कोटा में देखने को मिलेगा.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें फिल्म बनाने और उसके किरदारों को लेकर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन शिक्षा के हब कोटा शहर को फिल्म में काल्पनिक और झूठी स्क्रीप्ट को सच्ची घटना बताकर बदनाम किया जा रहा है. इससे वह लोग आहत है. जैसा फिल्म में बताया जा रहा है. वैसी घटना कभी कोटा शहर में नहीं घटी है, फिल्म से कोटा शहर को बदनाम करने वाली स्क्रीप्ट हटाई जाए. अन्यथा फिल्म को नहीं चलने दिया जाएगा.