ETV Bharat / city

लुटेरों ने Pick Up चालक का अपहरण कर बंदूक की नोक पर 90 हजार लूटे - looted 90 thousand

कोटा से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 52 पर एक पिकअप चालक का अपहरण कर लूट का मामला सामने आया है. बदमाश पिकअप चालक को जंगल में ले गए और वहां पर बंदूक की नोक पर 90 हजार रुपए लूट लिए.

अपहरण कर लूट  पिकअप चालक से लूट  बंदूक की नोक पर लूट  कोटा में क्राइम  क्राइम न्यूज  Crime news  Crime in Kota  Robbed at gunpoint  Robbed from pickup driver  Kidnapped robbery  Kota News  Robbed on national highway 52
बंदूक की नोक पर 90 हजार रुपए की लूट
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 3:16 AM IST

Updated : Feb 27, 2021, 6:11 AM IST

कोटा. नेशनल हाईवे- 52 पर केबल नगर के नजदीक एक पिकअप चालक का अपहरण का मामला सामने आया है. साथ ही बदमाश उसे जंगल में ले गए. जहां पर उसके पास से 90 हजार रुपए भी बंदूक दिखाकर लूट लिए हैं. मामले में पिकअप चालक बाद में वापस हाईवे पर आया और उसने अनंतपुरा थाना पुलिस से संपर्क कर मुकदमा दर्ज करवाया है. मामले में पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं, ताकि लुटेरों को पकड़ा जा सके.

पुलिस ने बताया कि पिकअप चालक वीरेंद्र यादव ने रिपोर्ट दी है कि वह जयपुर एनर्जी स्टीम कंपनी में पिकअप गाड़ी चलाता है, जिसमें कि मध्यप्रदेश में मशीनरी को स्थापित करने का काम लिया था. इस कार्य के लिए वह मध्यप्रदेश गया था, जहां से वापस लौट रहा था. उसके साथ दो मिस्त्री मनीष और मिंटू भी गाड़ी में सवार थे. वापसी के समय कोटा के मंडाना टोल प्लाजा को पार करते हुए उन्होंने हाईवे के किनारे एक जगह पर गाड़ी को रोका और चाय पीने लग गए.

यह भी पढ़ें: पहली पत्नी के बेटे को देख प्रेमी से रुठी प्रेमिका, प्यार पाने के लिए 5 साल के मासूम को फेंक आया पिता

इस दौरान एक कार आई और उसे पिकअप के आगे खड़ी कर दिया. इसके बाद बिना नम्बर की दो मोटरसाइकिलों पर सवार युवक आए. युवकों की संदिग्ध गतिविधियां देखकर पिकअप चालक गाड़ी स्टार्ट कर जाने के लिए कार को आगे से हटाने के लिए कहा तो कार सवार एक युवक गुस्सा हो गया. बाद में पिकअप के आगे से कार हटा ली. जैसे ही पिकअप चलाई, वह पीछे-पीछे चलने लगे. इन लोगों ने केबल नगर पुलिया के नजदीक लघुशंका के लिए गाड़ी को रोका, तभी स्कार्पियो में सवार बदमाश वहां पर पहुंच गए, जो कि पांच से ज्यादा बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: टॉफी देने के बहाने 4 साल की मासूम से दरिंदगी, 12वीं का छात्र है आरोपी

वीरेंद्र का कहना है कि यह बदमाश उससे उलझ गए और छीना झपटी करने लगे. इस दौरान मिस्त्री मनीष बीच बचाव के लिए आया तो दोनों का अपरहण करके वह जंगल में ले गए. जहां पर बंदूक की नोक पर उससे 90,000 रुपए छीन लिए. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. वीरेंद्र ने बताया कि यह रुपए मध्यप्रदेश में जो मशीन उन्होंने लगाई थी, उसके बाद उन्हें मिले थे, साथ ही जैसे-तैसे जंगल से वापस हाईवे पर अपनी पिकअप के नजदीक आए और इनके मोबाइल भी पिकअप में ही छूट गए थे. इस दौरान उनका तीसरा साथी मिंटू जो कि पिकअप में ही सवार था, वह मौके से भाग गया. बाद में वह इन्हें मिला. पुलिस का कहना है कि वह टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रहे हैं. साथ ही इस मामले में मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

कोटा. नेशनल हाईवे- 52 पर केबल नगर के नजदीक एक पिकअप चालक का अपहरण का मामला सामने आया है. साथ ही बदमाश उसे जंगल में ले गए. जहां पर उसके पास से 90 हजार रुपए भी बंदूक दिखाकर लूट लिए हैं. मामले में पिकअप चालक बाद में वापस हाईवे पर आया और उसने अनंतपुरा थाना पुलिस से संपर्क कर मुकदमा दर्ज करवाया है. मामले में पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं, ताकि लुटेरों को पकड़ा जा सके.

पुलिस ने बताया कि पिकअप चालक वीरेंद्र यादव ने रिपोर्ट दी है कि वह जयपुर एनर्जी स्टीम कंपनी में पिकअप गाड़ी चलाता है, जिसमें कि मध्यप्रदेश में मशीनरी को स्थापित करने का काम लिया था. इस कार्य के लिए वह मध्यप्रदेश गया था, जहां से वापस लौट रहा था. उसके साथ दो मिस्त्री मनीष और मिंटू भी गाड़ी में सवार थे. वापसी के समय कोटा के मंडाना टोल प्लाजा को पार करते हुए उन्होंने हाईवे के किनारे एक जगह पर गाड़ी को रोका और चाय पीने लग गए.

यह भी पढ़ें: पहली पत्नी के बेटे को देख प्रेमी से रुठी प्रेमिका, प्यार पाने के लिए 5 साल के मासूम को फेंक आया पिता

इस दौरान एक कार आई और उसे पिकअप के आगे खड़ी कर दिया. इसके बाद बिना नम्बर की दो मोटरसाइकिलों पर सवार युवक आए. युवकों की संदिग्ध गतिविधियां देखकर पिकअप चालक गाड़ी स्टार्ट कर जाने के लिए कार को आगे से हटाने के लिए कहा तो कार सवार एक युवक गुस्सा हो गया. बाद में पिकअप के आगे से कार हटा ली. जैसे ही पिकअप चलाई, वह पीछे-पीछे चलने लगे. इन लोगों ने केबल नगर पुलिया के नजदीक लघुशंका के लिए गाड़ी को रोका, तभी स्कार्पियो में सवार बदमाश वहां पर पहुंच गए, जो कि पांच से ज्यादा बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: टॉफी देने के बहाने 4 साल की मासूम से दरिंदगी, 12वीं का छात्र है आरोपी

वीरेंद्र का कहना है कि यह बदमाश उससे उलझ गए और छीना झपटी करने लगे. इस दौरान मिस्त्री मनीष बीच बचाव के लिए आया तो दोनों का अपरहण करके वह जंगल में ले गए. जहां पर बंदूक की नोक पर उससे 90,000 रुपए छीन लिए. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. वीरेंद्र ने बताया कि यह रुपए मध्यप्रदेश में जो मशीन उन्होंने लगाई थी, उसके बाद उन्हें मिले थे, साथ ही जैसे-तैसे जंगल से वापस हाईवे पर अपनी पिकअप के नजदीक आए और इनके मोबाइल भी पिकअप में ही छूट गए थे. इस दौरान उनका तीसरा साथी मिंटू जो कि पिकअप में ही सवार था, वह मौके से भाग गया. बाद में वह इन्हें मिला. पुलिस का कहना है कि वह टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रहे हैं. साथ ही इस मामले में मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Feb 27, 2021, 6:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.