कोटा. जिले के नए अस्पताल कोविड-19 में इन दिनों मरीजों की संख्या ज्यादा बनने से ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत बढ़ गई है. ऐसे में नए अस्पताल और सुपर स्पेशलिटी विंग में ऑक्सीजन सप्लाई चेन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उधर, प्रशासन की ओर से लिक्विड ऑक्सीजन टैंक भी मंगवाया गया है. जो कि बुधवार शाम तक पहुंच जाएगा.
मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. जेलिया ने बताया कि मरीजों की संख्या बढ़ने से सिलेंडरों की खपत भी बढ़ी है. वहीं जहां से भी व्यवस्था हो सकता है, वहां से हम सिलेंडर मंगवा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बुधवार शाम तक लिक्विड ऑक्सीजन टैंक पहुंच जाएगा, जिससे काफी राहत मिलेगी.
गौरतलब है कि बूंदी के कापरेन थाना अधिकारी बुद्धि प्रकाश नामा को मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ होने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गए. वहां औपचारिकताएं पूरी करने के बाद संदिग्ध कोरोना वार्ड बेड खाली नहीं होने से ओपीडी में ही व्हीलचेयर पर बैठा दिया और वहीं सिलेंडर लाकर ऑक्सीजन मास्क पकड़ा दिया गया है. करीब 3 घंटे तक मरीज ओपीडी में व्हीलचेयर पर ही ऑक्सीजन लगाकर बैठे रहे.